ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-यूपी में कोरोना से हालात खराब, AAP नेताओं ने बयां किया दर्द

स्वाति मालीवाल और सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर किए पोस्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर होते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से गहराने लगी है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज खुद अस्पताल में भर्ती हैं और ऑक्सीजन की आपूर्ति की गुहार लगा रहे हैं. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाना का कोरोना से निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज नहीं मिलने से नाना का निधन- स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाना की कोविड संक्रमण से मौत हो गई. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि,

“ग्रेटर नोएडा में शारदा हॉस्पिटल के सामने इमरजेंसी सपोर्ट के इंतजार में मेरे नाना की मौत हो गई. मैं अस्पताल के बाहर आधे घंटे तक खड़ी रही और एडमिट करने के लिए अपील की लेकिन कुछ नहीं हुआ. शर्मनाक...बेहद खराब!”

ट्विटर पर स्वाति मालीवाल के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनके नाना को श्रद्धांजलि दी और साथ ही रिएक्शन देते हुए कहा कि, ‘अगर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाना को अस्पताल में बेड नहीं मिला, तो सोचिए आम आदमी का क्या हाल होगा?’

ऑक्सीजन के बिना लोग मर रहे हैं- AAP विधायक

कोरोना महामारी के समय दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. खुद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने हॉस्पिटल से ही ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार से अपील की है.

सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर वीडियो के साथ पोस्ट शेयर किया और कहा कि...

“यह एक-दूसरे की टांग खींचने का समय नहीं है, बल्कि एक साथ काम करने का समय है. जिस अस्पताल में मुझे भर्ती कराया गया है, उसके पास केवल 3 घंटे की ऑक्सीजन बची है. मैं केंद्र और हरियाणा सरकार से अपील करता हूं कि ऑक्सीजन न रोके, क्योंकि बहुत सारे लोग ऑक्सीजन पर निर्भर हैं. बिना ऑक्सीजन के ये लोग वैसे ही मर जाएंगे जैसे पानी की कमी से मछलियां मर जाती हैं.”
सौरभ भारद्वाज, विधायक, आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी सूत्रों ने बताया कि, सौरभ भारद्वाज को कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×