ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Pollution: दिल्ली में खराब होने लगी हवा, 2 वजहों से बढ़ सकती है परेशानी

Pollution in Delhi: सोमवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 182 था, जो कि 25 जून के बाद से सबसे अधिक है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (Pollution) की शुरुआत हो गई है. राजधानी की हवा (Air Pollution) खराब होने लगी है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में है. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में धुंध देखी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद विहार में हालत खराब

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी CPCB की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI करीब 400 है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार राजधानी में सबसे प्रदूषित जगहों में से एक है.

दिल्ली में पिछले 5 दिनों का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI):

  • मंगलवार- 145

  • सोमवार- 182

  • रविवार- 119

  • शनिवार- 70

  • शुक्रवार- 47

माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर क्वालिटी और खराब हो सकती है.

क्या है प्रदूषण बढ़ने की असल वजह?

सोमवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 182 था, जो कि 25 जून के बाद से सबसे अधिक है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा और खराब हो सकती है. इसके पीछे दो कारण बताया जा रहे हैं.

  1. पराली जलाना: दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाना शुरू हो गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब रिमोट सेंटर के विशेषज्ञ ने रविवार को बताया कि 15 सितंबर से अब तक कम से कम 22 घटनाएं देखी गई हैं.

  2. एंटी साइक्लोन कंडीशन: यह उच्च दबाव के क्षेत्र को बताता है, जिसके कारण हवाएं चलनी बंद हो जाती हैं और प्रदूषक तत्व वायुमंडल में फंस जाते हैं. यह घटना तब होती है जब मौसम मॉनसून से ठंड की ओर बदलता है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक IMD के वैज्ञानिक विजय सोनी ने बताया कि, “17 और 18 सितंबर की रात के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शांत हवाएं चल रही थीं. इससे प्रदूषकों का जमाव हो गया."

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'मध्यम' से 'खराब' श्रेणी में और बुधवार को 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है. वहीं गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होने की संभावना है, लेकिन यह 'खराब' से 'मध्यम' श्रेणी में बनी रह सकती है.

कितना AQI अच्छा और कितना खराब?

  • शून्य से 50 के बीच AQI: अच्छा

  • 51 और 100 के बीच AQI: संतोषजनक

  • 101 और 200 के बीच AQI: मध्यम

  • 201 से 300 के बीच AQI: खराब

  • 301 से 400 के बीच AQI: बहुत खराब

  • 401 से 500 के बीच AQI: गंभीर

पिछले ढाई महीने में दिल्ली का AQI 'संतोषजनक' (100 से कम) या 'मध्यम' (200 से कम) रेंज में रहा है. इस बीच 16 सितंबर को AQI 'अच्छा' (50 से कम) रहा है. उस दिन एयर क्वालिटी 47 दर्ज की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×