ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन 4 में कितनी दी जाए छूट, केंद्र सरकार को केजरीवाल के सुझाव

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन-4 को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों से सुझाव मांगे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन 4 में कितनी ढील दी जाए, इस पर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा किहमें सैकड़ो सुझाव आए हैं, कुछ लोग दुकान खोलने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग मॉल खोलने की भी बात कर रहे हैं. हम सारे सुझाव केंद्र सरकार को भेजेंगे, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन-4 को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों से सुझाव मांगे थे. यह सुझाव 15 मई को देने थे. मैंने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगे थे. 24 घंटे के अंदर 4.75 लाख लोगों ने सुझाव दिए हैं.

केजरीवाल ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे एलजी के साथ बैठक है, जिसमें इन सारे सुझावों पर जिक्र किया जाएगा और भी वो सब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन-4 का जिक्र किया था. पीएम ने कहा कि आने वाला लॉकडाउन नए रंग-रूप का होगा. वहीं इसके नियम भी अलग होंगे. इसके साथ ही पीएम ने ये संकेत भी दिए कि अब चौथे लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी जा सकती हैं.

दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं पिछले 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के साथ ही लॉकडाउन 4. का ऐलान किया था. लॉकडाउन 4.0 18 मई से शुरू होगा. मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन 4.0 के लिए पूरी तरह से नए मानदंड स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा था कि 18 मई से पहले मानदंडों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि सरकार मुख्य रूप से उद्योगों खासकर छोटे और मध्यम उद्योगों को फिर से शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0 पर प्लानिंग के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की बैठक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×