ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: किराड़ी के कपड़ा गोदाम में लगी आग- 9 लोगों की मौत, कई घायल

दिल्ली में एक बार फिर आग की चपेट में आए लोग

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

दिल्ली में एक बार फिर आग की चपेट में आकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दिल्ली के किराड़ी में स्थित एक कपड़ा गोदाम में लगी आग में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया गया है और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.

बताया जा रहा है किआग आधी रात को लगी, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. लेकिन तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आग लगने के दौरान नींद में थे लोग

बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी वो चार मंजिला इमारत थी. आग तब लगी जब यहां लोग सोए हुए थे. इसके चलते करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दिल्ली में आग लगने और उससे होने वाली मौतों की इसी महीने में ये ऐसी दूसरी घटना है. बीते 8 दिसंबर को दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भयानक आग लगी थी. जिसमें करीब 43 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने दिल्ली में अवैध तौर पर चल रही फैक्ट्रियों और दुकानों की पोल खुली थी. अनाज मंडी में आग लगने वाली जगह का एक हफ्ते पहले सर्वे किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×