ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली HC जजों के लिए 5 स्टार होटल में कोविड केयर सेंटर की सुविधा

प्राइमस अस्पताल होटल में कोविड केयर फैसिलिटी का संचालन करेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के एक पांच सितारा होटस को कोविड केयर सेंटर के रूप में सलेक्ट किया गया है, जिसमें प्राथमिकता हाईकोर्ट जजों और उनके परिवार को दी जाएगी. सेंट्रल दिल्ली के द अशोका होटल में 100 कमरों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाएगा. दिल्ली हाईकोर्ट के जज, दूसरे न्यायिक अधिकारी और उनके परिवारों को होटल में प्राथमिकता दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइमस अस्पताल इस होटल में कोविड केयर फैसिलिटी का संचालन करेगा. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चाणक्यपुरी सब-डिविजनल की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि ट्रांसफर के लिए एंबुलेंस की फैसिलिटी भी अस्पताल की तरफ से दी जाएगी. होटल स्टाफ की कमी के वक्त, अस्पताल की तरफ से स्टाफ दिया जाएगा. हाउसकीपिंग, डिसइंफेक्शन और मरीजों के लिए खाना जैसी सर्विस होटल की तरफ से दी जाएगी.

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ा

दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 35 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इसके साथ ही एक दिन में दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 380 व्यक्तियों की मौत हुई है. दिल्ली में पहले एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे. अब टेस्ट आधे किए जाने के बावजूद 35 फीसदी से अधिक वयक्ति कोरोना पॉजिटिविटी पाए गए हैं.

दिल्ली में बीते 4 दिनों में कोरोना से 1435 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 3 दिन से दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन लगभग 350 लोगों की मौत हो रही थी. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है और 26 अप्रैल को यह बढ़कर 380 हो गई है. 25 अप्रैल को दिल्ली में 350 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. दिल्ली में 3 मई तक की सुबह तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×