ADVERTISEMENTREMOVE AD

DMRC ने अगले आदेश तक एनसीआर से दिल्ली मेट्रो सेवा बंद की  

मेट्रो सेवाएं किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से दिल्ली तक की मेट्रो सेवाएं किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी. हालांकि दिल्ली से एनसीआर रूट पर मेट्रो चलाए जाएंगे.

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, "दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार, मेट्रो सेवा केवल दिल्ली से एनसीआर के रूट के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, एनसीआर स्टेशनों से दिल्ली की ओर आने के लिए सेवाएं सुरक्षा कारणों से उपलब्ध नहीं होंगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 और 27 नवंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके बाद अब दिल्ली मेट्रो ने एडवाइजरी जारी की है. नून के विरोध में दिल्ली में प्रवेश करने के हजारों किसानों के फैसले के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

गुरुवार को नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि दिल्ली से एनसीआर के बीच सात कॉरिडोर पर मेट्रो सर्विस दो बजे तक बंद रही. सानों के विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया.

इसके पहले डीएमआरसी ने कहा कि यह किसान रैली के कारण, दिल्ली पुलिस की अपील पर किया गया है, ताकि कोविड-19 महमारी को देखते हुए भीड़भाड़ से बचा जा सके. सुबह से दो बजे तक कई कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा को रेग्युलेट किया गया, लेकिन दिल्ली से एनसीआर स्टेशनों के लिए मेट्रो सर्विस दो बजे के बाद दोबारा चालू कर दी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×