ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में वक्त पर पजेशन नहीं दिया तो बिल्डर के खिलाफ FIR

एग्रीमेंट के मुताबिक फ्लैट पजेशन की तारीख बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस ने कथित धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की शिकायत पर रियल इस्टेट कंपनी एरीना सुपरस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर एक वकील की ओर से की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस शिकातय में दावा किया गया था कि उन्होंने साल 2014 में बिल्डर के प्रोजेक्ट ‘लोटस एरीना’ में 97.5 लाख रुपये में एक फ्लैट बुक किया था, और अब तक वे 57 लाख रुपये का भुगतान कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद अभी तक उन्हें फ्लैट का कब्जा नहीं मिला है.

बिल्डर ने फ्लैट देने में की देरी

शिकायतकर्ता अजय दिगपाल सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में वकील है. उन्होंने बताया कि उन्हें एरीना अधिकारियों की तरफ से नियमित तौर पर भरोसा दिया जाता रहा कि कंस्ट्रक्शन के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं, लेकिन काम पूरा होने में देरी होती रही. जब भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया, तो उनके सवालों का जवाब नहीं दिया गया.

उन्होंने दावा किया कि इस साल जनवरी में, जब वे नोएडा के सेक्टर 79 में साइट पर गए, तो उन्होंने देखा कि कंस्ट्रक्शन केवल 12वीं मंजिल तक किया गया था, जबकि टावर को 24 वीं मंजिल तक पूरा किया जाना है. उन्होंने 14वीं मंजिल पर फ्लैट खरीदा था.

ये भी पढ़ें - आम्रपाली केस:सुप्रीम कोर्ट ने कहा,अथॉरिटी और बिल्डर मिल कर लूट रहे

एफआईआर में कहा गया है, “जुलाई 2018 से कंपनी की वेबसाइट को अपडेट नहीं किया गया है और हाल फिलहाल भी कंस्ट्रक्शन को लेकर भी वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं हुआ है. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि निकट भविष्य में निर्माण पूरा किया जा सकता है और फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा.”

शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने जनवरी में बिल्डर को एक कानूनी नोटिस भेजा था, हालांकि, अब तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है. इसके बाद उन्होंने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर की.

अक्टूबर 2018 तक मिलना था पजेशन

दिगपाल ने कहा कि एग्रीमेंट के मुताबिक फ्लैट पजेशन की तारीख अक्टूबर 2018 है, जो बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है. यहां तक कि छह महीने का ग्रेस पीरियड भी इस साल अप्रैल में खत्म हो चुका है. इंडियन पेनल कोड के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश के आरोपों के लिए तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें - घर खरीद रहे हैं तो बिल्डर के GST फायदे का अपना हिस्सा ले लें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×