फेसबुक के कई शेयरहोल्डर्स ने बुधवार को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ उस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें जुकरबर्ग को बोर्ड चेयरमैन के पद से हटाने की मांग की गई है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया नेटवर्क से जुड़े कई विवादों को ठीक से हैंडल नहीं किया था.
रॉयटर्स के मुताबिक, ये प्रस्ताव ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट ने जून में पेश किया गया था. इसके अलावा इलिनोइस, रोड आइलैंड और पेंसिल्वेनिया के स्टेट ट्रेजरर ने भी प्रस्ताव दिया था. वहीं, न्यूयॉर्क सिटी कंप्ट्रोलर स्कॉट स्ट्रिंगर ने इसका समर्थन किया था.
इस प्रस्ताव पर अगले साल सालाना मीटिंग के दौरान मई 2019 में वोटिंग होगी.
प्रस्ताव में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष के स्वतंत्र न रहने और निरीक्षण की कमी के चलते अमेरिकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक मामले पर फेसबुक ने सही से काम नहीं किया.
रॉयटर्स से बात करते हुए स्ट्रिंगर ने कहा,
‘फेसबुक हमारे समाज और अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है. उनकी सामाजिक और आर्थिक जिम्मेदारी है कि वह पारदर्शी बनें. इसलिए हम यही मांग कर रहे हैं कि कंपनी का बोर्डरूम स्वतंत्र और जिम्मेदार हो.’
अप्रैल में की गई फाइलिंग के मुताबिक, जुकरबर्ग के पास वोटिंग के साठ फीसदी शेयर हैं.
यह भी पढ़ें: 5 करोड़ फेसबुक अकाउंट कैसे हुए हैक? जानें सारे सवालों के जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)