ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद: पांच मंजिली इमारत गिरी, एक हफ्ते में दूसरी बार हादसा

अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में इमारतों के गिरने का सिलसिला जारी है. एक हफ्ते के अंदर गाजियाबाद में दूसरी बार इमारत ढह गई. जिले के खोड़ा इलाके में शुक्रवार शाम पांच मंजिला एक मकान भरभराकर गिर गई. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग खाली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश बनी वजह

बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से ये इमारत ढह गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग की हालत सही नहीं थी और इसी वजह से इसे पहले ही खाली करा लिया गया था. पहले मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका थी, लेकिन सर्च ऑपरेशन के बाद साफ कर दिया गया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

मौके पर पहुंचीं गाजियाबाद के डीएम रितु माहेश्वरी ने मीडिया को बताया, "इमारत 8-10 साल पुरानी थी और अच्छी हालत में नहीं थी. अभी तक किसी के जान जाने की खबर नहीं है. एनडीआरएफ और दूसरे रेस्क्यू टीम राहत और बचाव काम कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान बहुत पुराना था और इसमें कोई रहता नहीं था. इसमें एक कपड़े का शोरूम था लेकिन वो भी मकान के खस्ताहाल स्थिति के बाद बंद कर दिया गया था. बता दें कि पिछले हफ्ते गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में दो इमारतें गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें - गाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत गिरी, 1 की मौत, 7 लोगों को बचाया गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×