ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonali Phogat का हिसार में अंतिम संस्‍कार आज, चंडीगढ़ में होगी विसरा जांच-खट्टर

सोनाली की मौत मामले में गोवा पुलिस ने पीए सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का पार्थिव शरीर देर रात हिसार पहुंचा. हिसार में आज उनका अंतिम संस्‍कार होगा. जानकारी के मुताबिक सोनाली का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया जाएगा. इसके बाद ऋषि नगर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. सोनाली के अंतिम संस्कार में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज होगा अंतिम संस्कार

सोनाली के भाई रिंकू और जीजा अमन पूनिया पार्थिव शरीर को लेकर एयर एबुलेंस के जरिए गोवा से पहले दिल्ली लेकर पहुंचे. इसके बाद बाई रोड पार्थिव शरीर हिसार लाया गया. शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर फोगाट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सोनाली फोगाट के दोस्त सुखविंदर और पीए सुधीर को गिरफ्तार किया है. भतीजे के मुताबिक सुधीर और सुखविंदर के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था.

आज पार्थिव शरीर को सोनाली फार्म के सिरसा रोड स्थित फार्म हाउस ले जाया जाएगा. सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा निकलने की संभावना है और 11 से 12 बजे के बीच ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार होगा.

सीएम खट्टर ने जताया दुख

सोनाली फोगाट की मौत पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताते हुए कहा कि हमने गोवा के सीएम और पुलिस अधिकारियों से बात की है. विसरा की जांच चंडीगढ़ में भी करवाई जाएगी. उनके परिवार के लोगोंं की जांच को लेकर संतुष्टि होनी चाहिए.

वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोनाली फोगाट की मौत काे गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए इसकी उच्‍चस्‍तरीय जांच होनी चाहिए.

पीए सुधीर और सुखविंदर गिरफ्तार

इससे पहले गाेवा में जांच के दौरान सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने उनके निजी सचिव सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

टिक टॉक स्टार की मौत के दो दिन बाद गुरुवार को परिवार की सहमति के बाद मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. उनके खून के नमूने और विसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×