क्या टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई? क्या उनकी हत्या हुई? क्या उनके साथ रेप हुआ? क्या उनका पीए (PA Sudhir Sangwan) ही उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था? ये सवाल उठ रहे हैं क्योंकि परिवार ने उनकी मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और अब तो पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सोनाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
25 अगस्त को गोवा में सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम किया गया. जिसकी रिपोर्ट ने एक और खुलासा किया. 4 घंटे चले पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि, उनकी बॉडी पर कई जगह चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर कई जख्म थे और पंच के निशान भी मिले. जैसे सोनाली किसी ठोस चीज से टकराई हों या उनके साथ मारपीट की गई हो. सोनाली की बेटी ने एक वीडियो में अपनी मां के लिए इंसाफ मागा है.
3 घंटे तक लेडीज वॉशरूम में सोनाली को लेकर बैठा रहा सुधीर- परिवार
इससे पहले सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस को शिकायत दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि, सोनाली के साथ रेप हुआ और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस लिखित शिकायत में उन्होंने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर और दोस्त सुखविंदर पर हत्या का आरोप लगाया था.
आखिरकार मौत के दो दिन बाद 25 अगस्त को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. जिसमें सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर पर हत्या का केस दर्ज किया गया.
सोनाली फोगाट के परिवार ने कई और बड़े आरोप भी लगाए हैं. उनके जीजा अमन पुनिया ने आरोप लगाया कि सुधीर मौत के 12 घंटे बाद तक सोनाली का फोन इस्तेमाल करता रहा. उन्होंने कहा कि, सोमवार रात को सुधीर सोनाली को क्रिलीज रेस्टोरेंट लेकर गया था. वहां जब सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो वो उन्हें लेकर 3 घंटे तक लेडीज वॉशरूम में बैठा रहा. वो ना तो उसे हॉस्पिटल लेकर गया और परिवार को भी मौत की खबर सुबह आठ बजे दी.
सुधीर सिर्फ राजनीतिक मोहरा- परिवार
अमन पुनिया ने कहा कि- जब हम गोवा पहुंचे तो सुधीर ने हमसे कहा कि सोनाली ने ड्रग्स की ओवरडोज ले ली थी. वो सेलिब्रिटी है इसलिए अस्पताल लेकर नहीं गये. लेकिन अमन ने आरोप लगाया कि सोनाली को ड्रग्स की ओवरडोज जानबूझकर दी गई. सुधीर केवल एक मोहरा है. ये हत्या एक राजनीतिक षड्यंत्र है.
हालांकि ड्रग्स को लेकर गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा कि- ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनाली फोगाट जब से गोवा पहुंची थी वो उसी रिसॉर्ट में खाना खा रही थीं, जहां रुकी हुई थी लेकिन 22 अगस्त की रात को पहली बार उन्होंने क्रिलीज रिसोर्ट में डिनर किया. इसी रेस्टोरेंट में जांच के लिए पुलिस सुधीर को लेकर पहुंची. जहां पता चला कि, सुधीर और सुखविंदर ने वहां दो कमरे बुक किये थे. सुबह 7 बजे सुधीर अपने कमरे से बाहर गया था. रिसोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सोनाली की मौत उनके यहां नहीं हुई.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सोनाली की मौत के मामले ने एकदम नया टर्न ले लिया है. और अब सबको इंतजार है कि गोवा पुलिस क्या खुलासे करती है?
इनपुट- नरेश मजोका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)