आयकर विभाग के अधिकारियों ने CRPF के जवानों को साथ लेकर कर्नाटक सरकार में मंत्री सीएस पुत्तराजू और उनके भतीजे के घर पर छापेमारी की है. इसके अलावा न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हसन में भी पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना के करीबियों- नारायण रेड्डी, अश्वथ गौड़ा और राया गौड़ा के घरों पर भी छापेमारी हुई है. हसन लोकसभा सीट से रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल चुनाव लड़ रहे हैं.
कर्नाटक के सीएम ने छापेमारी को बताया बदले का खेल
इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा, ''पीएम मोदी की असली सर्जिकल स्ट्राइक आईटी छापेमारी के जरिए सामने आई है. बदले के इस खेल में आईटी अधिकारी बालकृष्ण के लिए संवैधानिक पद के प्रस्ताव ने पीएम की मदद की है.''
एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते जेडीएस नेता पुत्तराजू ने बताया कि आयकर विभाग ने CRPF के जवानों को साथ लेकर उनके मंड्या स्थित घर पर छापेमारी की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके भतीजे के मैसूर स्थित घर पर भी छापेमारी हुई.
कुमारस्वामी ने बुधवार को जताई थी छापेमारी की आशंका
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को आशंका जताई थी कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस की इकाइयों पर छापेमारी हो सकती है. उन्होंने दावा किया था कि छापेमारी को अंजाम देने के लिए देश के कई हिस्सों से CRPF जवानों को लाया गया है. उन्होंने कहा था, ''गोपनीयता बरकरार रखने के लिए कर्नाटक पुलिस के बजाए CRPF जवानों की मदद से कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं पर गुरुवार सुबह छापेमारी हो सकती है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)