ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक की तरफ से फायरिंग, 2 की मौत

वहीं पाकिस्तान ने शाम को फिर से पुंछ जिले के कृष्णाघाटी क्षेत्र में संघर्ष विराम उल्लंघन किया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल एक 65 साल के शख्स ने रात को दम तोड़ दिया, इसके साथ ही गोलीबारी में मरने वाले नागरिकों की संख्या दो हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के ताइन मनकोट के 65 साल के मोहम्मद सादिक ने पाकिस्तान की गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद दम तोड़ दिया. नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को पाक की गोलीबारी में दो नागरिक मारे गए और छह घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के तंगधार क्षेत्र में पाकिस्तान ने सुरक्षाकर्मी और नागरिकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी को अंजाम दिया, पाकिस्तान ने शुक्रवार तड़के मेंधर और बालाकोट क्षेत्रों में गोलीबारी शुरू कर दी.

वहीं पाकिस्तान ने शाम को फिर से पुंछ जिले के कृष्णाघाटी क्षेत्र में संघर्ष विराम उल्लंघन किया.
कश्मीर डिविजन में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कुपवाड़ा जिले के माछल, नौगाम और तंगधार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलाबारी की.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने इन सभी स्थानों पर प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और रक्षा सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को नुकसान हुआ है. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने यह ध्यान रखा कि किसी भी नागरिक को निशाना नहीं बनाया जाए. इस साल की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान ने 2,720 से अधिक बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 23 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक अन्य घायल हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×