ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: कारोबारी प्रेम प्रकाश के घर ED की छापेमारी, दो AK-47 राइफल बरामद

Jharkhand ED Raid: सोरेन परिवार के सीए के यहां भी छापा पड़ा है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड (Jharkhand) में एक बार फिर छापेमारी का दौर शुरू हो चुका है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के 17 ठिकानों पर ईडी (ED) ने एक साथ छापा मारा है. रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में ईडी कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा सोरेन परिवार के सीए राकेश जयपुरिया के यहां भी छापा पड़ा है. सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व अन्य से पूछताछ के बाद नए सिरे से छापेमारी की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ईडी ने मई महीने में लगातार प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी. इसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. लेकिन ईडी सूत्रों की माने तो प्रेम प्रकाश हाल के दिनों में फिर से पुराने ढर्रे पर लौट आए थे. हालिया कुछ तबादलों में भी प्रेम की भूमिका की जानकारी ईडी के सूत्र दे रहे हैं.

प्रेम प्रकाश के घर से मिले AK-47 राइफल

ED की रेड के दौरान कारोबारी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के घर से दो AK-47 राइफल मिले हैं. जांच एजेंसी इन हथियारों के बारे में और जानकारी जुटा रही है. इन हथियारों के मिलने के बाद से बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं.

Jharkhand ED Raid: सोरेन परिवार के सीए के यहां भी छापा पड़ा है.

प्रेम प्रकाश के घर से मिले दो AK-47 राइफल

(फोटो: क्विंट)

सरयू राय ने साधा निशाना

छापेमारी पर ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरोधी और निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Roy) ने कहा है कि ईडी ने आज देश भर में प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापा मारा है. पिछली बार ED ने दबिश दिया तो इसने अपने सभी स्मार्ट फोन फेंक दिया. बड़ी मेहनत से फॉरेंसिंक विशेषज्ञों ने इसके पुराने मोबाइलों में छुपे आंकड़े निकाले, नए नम्बरों को तलाशा, फिर कारवाई की. नए-पुराने प्रेमी सकते में होंगे!

एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि, प्रेम प्रकाश को गिरफ्त में लेने के बाद इसके पुराने साथियों, खासकर घोटालेबाज गिरोह के नए-पुराने, सरकारी-गैर सरकारी धंधों में रांची से जमशेदपुर तक नए-पुराने प्रेमियों के बीच समन्वयक की सक्रिय जिम्मेदारी निभाने में गतिशील “चौधरी” के चर्चित कारनामें अब ईडी के संज्ञान में आ जाएंगे.

निशिकांत दुबे ने बोला हमला

इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा है कि, झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, काफी सरकारी लेन-देन की जानकारी. मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा.

इससे पहले ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. अग्रवाल की शिकायत पर झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को बीते दिनों कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल राजीव कुमार ईडी की कस्टडी में हैं. ईडी उनसे भी पूछताछ कर रही है.

इसके अलावा झारखंड में कई जगहों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की भी छापेमारी चल रही है.

इनपुट- आनंद दत्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×