कानपुर के दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में पनकी ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान हुई.मृतक की पहचान ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी इमराद अली के रूप में हुई.
एक घायल का लाला लाजपत राय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)