ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

कर्नाटक: सिद्धारमैया बोले- विधायकों को मिला 70 करोड़ का ऑफर

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर अब खतरा मंडराने लगा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर मंडराते हुए खतरे के बीच कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसमें कांग्रेस के तीन विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया. शुक्रवार को आयोजित हुई इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया था. अब कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने इन विधायकों को नोटिस जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस पर जवाब मांगा जाएगा.

इससे पहले कांग्रेस के मंत्री ने शक जताया था कि बीजेपी ऑपरेशन कमल चलाने की कोशिश में जुट चुकी है. इसके बाद दो निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद इस मामले में हवा तेज हो गई. बीजेपी के एक नेता ने तो ये दावा कर दिया था कि अगले दो दिनों में कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

7:28 PM , 18 Jan

रेसॉर्ट में ठहरेंगे सभी विधायक

कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायक बेंगलुरू के एक रिसॉर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि एक दिन तक सभी विधायक यहां ठहरने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:12 PM , 18 Jan

विधायक ने कहा, हम एक साथ

कर्नाटक कांग्रेस की विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि हम छोड़कर नहीं जा रहे हैं. हम एक साथ अच्छा काम कर रहे हैं, हमें काम करने दें. हम सब एक साथ ईगल्टन रेसॉर्ट जा रहे हैं, यहां लगभग एक दिन रुककर हम लोग अपनी ताकत दिखाएंगे. यहां हम आने वाले चुनावों पर भी चर्चा करेंगे.

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर अब खतरा मंडराने लगा है
कर्नाटक कांग्रेस की विधायक सौम्या रेड्डी
(फोटो:ANI)
7:04 PM , 18 Jan

विधायकों को करोड़ों के मिले ऑफर

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी के नेताओं पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग हमारे विधायकों को 50 से 70 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं, मेरे पास सुबूत है. चौकीदार के पास इतने पैसे कहां से आए?

6:36 PM , 18 Jan

सिद्धारमैया बोले, मांगेंगे जवाब

कर्नाटक कांग्रेस की विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. इसके बाद सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुल 79 में से 76 विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया है. मैं उन विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगूंगा जो बैठक में शामिल नहीं हुए. इसके बाद मैं हाईकमान से बात करूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 Jan 2019, 5:39 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×