कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर मंडराते हुए खतरे के बीच कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसमें कांग्रेस के तीन विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया. शुक्रवार को आयोजित हुई इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया था. अब कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने इन विधायकों को नोटिस जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस पर जवाब मांगा जाएगा.
इससे पहले कांग्रेस के मंत्री ने शक जताया था कि बीजेपी ऑपरेशन कमल चलाने की कोशिश में जुट चुकी है. इसके बाद दो निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद इस मामले में हवा तेज हो गई. बीजेपी के एक नेता ने तो ये दावा कर दिया था कि अगले दो दिनों में कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
रेसॉर्ट में ठहरेंगे सभी विधायक
कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायक बेंगलुरू के एक रिसॉर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि एक दिन तक सभी विधायक यहां ठहरने वाले हैं.
विधायक ने कहा, हम एक साथ
कर्नाटक कांग्रेस की विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि हम छोड़कर नहीं जा रहे हैं. हम एक साथ अच्छा काम कर रहे हैं, हमें काम करने दें. हम सब एक साथ ईगल्टन रेसॉर्ट जा रहे हैं, यहां लगभग एक दिन रुककर हम लोग अपनी ताकत दिखाएंगे. यहां हम आने वाले चुनावों पर भी चर्चा करेंगे.
विधायकों को करोड़ों के मिले ऑफर
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी के नेताओं पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग हमारे विधायकों को 50 से 70 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं, मेरे पास सुबूत है. चौकीदार के पास इतने पैसे कहां से आए?
सिद्धारमैया बोले, मांगेंगे जवाब
कर्नाटक कांग्रेस की विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. इसके बाद सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुल 79 में से 76 विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया है. मैं उन विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगूंगा जो बैठक में शामिल नहीं हुए. इसके बाद मैं हाईकमान से बात करूंगा.