केरल के इडुक्की जिले के राजामलाई में पिछले चार दिनों से भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के ऊर्जा मंत्री एमएम मणि ने बताया कि अब तक घटनास्थ्ल से 7 शव बरामद किए गए हैं. राजामलाई में राहत बचाव का काम लगातार जारी है. मौसम विभाग ने इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 अगस्त तक इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट कर बताया कि एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस, फायर फोर्स और फॉरेस्ट अधिकारियों को भी रेस्क्यू में शामिल होने के लिए कहा गया है.
स्पेशल टास्क फोर्स की 50 सदस्यों की टीम भी राजामलाई के लिए रवाना हुई है. सीएम ऑफिस ने रेस्क्यू में मदद के लिए एयरफोर्स हेलीकॉप्टर्स की भी मदद मांगी है.
अधिकारियों को कम से कम 80 लोगों के दबे होने की आशंका है. मंत्री ने बताया, "भूस्खलन ऐसी जगह पर हुआ था, जहां चाय बागान के मजदूर रहते हैं. ये स्थान एक पहाड़ी के ऊपर मौजूद है. सभी आपातकालीन सेवाओं को वहां लगा दिया गया है."
स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को भी इडुक्की भेजा दया है. अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
केरल में इससे पहले 2018 में भीषण बाढ़ आई थी, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)