ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा जा रहे 37 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा,भेजे गए शेल्टर होम

लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने देर रात ओखला टी-प्वाइंट के एक ट्रक को पकड़ा, ये ट्रक मजदूरों को हरियाणा लेकर जा रहा था

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने देर रात ओखला टी-प्वाइंट पर एक ट्रक को पकड़ा, ये ट्रक 37 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा के पलवल लेकर जा रहा था. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और सभी प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महामारी कानून के तहत मामला दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने ओखला टी-प्वाइंट के पास हरियाणा के पंजीकरण वाला एक ट्रक रोका और उसमें 37 मजदूरों को देखा. ठेकेदार ने पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली की ओखला मंडी से मजदूरों को काम के लिए पलवल मंडी लेकर जा रहा है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आरपी मीणा ने बताया कि ठेकेदार बिहार के लखी सराय जिले का रहने वाला है और पलवल में रह रहा था. उन्होंने बताया कि ये सभी मजदूर छतरपुर में रह रहे थे. सभी पर IPC की धारा 188, 269 और 270 और महामारी कानून की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बिहार वापस जाने की कोशिश कर रहे 7 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने साउथ एक्सटेंशन में भी बिहार वापस जाने की कोशिश कर रहे 7 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा. उन्होंने जाने के लिए त्रिलोकपुरी के रहने वाले शख्स की एक एसयूवी 37,000 रुपये के किराये पर ली थी. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और सात मजदूरों को शेल्टर होम भेजा गया है.

ठाकुर ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×