लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने देर रात ओखला टी-प्वाइंट पर एक ट्रक को पकड़ा, ये ट्रक 37 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा के पलवल लेकर जा रहा था. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और सभी प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम भेज दिया गया है.
महामारी कानून के तहत मामला दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने ओखला टी-प्वाइंट के पास हरियाणा के पंजीकरण वाला एक ट्रक रोका और उसमें 37 मजदूरों को देखा. ठेकेदार ने पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली की ओखला मंडी से मजदूरों को काम के लिए पलवल मंडी लेकर जा रहा है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आरपी मीणा ने बताया कि ठेकेदार बिहार के लखी सराय जिले का रहने वाला है और पलवल में रह रहा था. उन्होंने बताया कि ये सभी मजदूर छतरपुर में रह रहे थे. सभी पर IPC की धारा 188, 269 और 270 और महामारी कानून की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार वापस जाने की कोशिश कर रहे 7 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने साउथ एक्सटेंशन में भी बिहार वापस जाने की कोशिश कर रहे 7 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा. उन्होंने जाने के लिए त्रिलोकपुरी के रहने वाले शख्स की एक एसयूवी 37,000 रुपये के किराये पर ली थी. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और सात मजदूरों को शेल्टर होम भेजा गया है.
ठाकुर ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)