सावरकर जयंती: हिंदू महासभा ने बच्चों को चाकू बांटे
अलीगढ में सावरकर जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के बीच चाकू बांटे. इस बात की जानकारी महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय ने दी. महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने मंगलवार को वीर सावरकर की जयंती के मौके पर अपने घर पर ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें उन बच्चों को बुलाया गया, जिन्होंने अपने-अपने स्कूल की परीक्षाओं में टॉप किया है.
पूजा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने परीक्षाओं में अच्छा नतीजा हासिल करने वाले बच्चों के बीच श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति के साथ चाकुओं का भी वितरण किया है, ताकि वे जान सकें कि कब और क्यों इसका प्रयोग करना है.
बता दें कि पूजा ने इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का नाट्य रूपांतर करते हुए उनके पुतले को पिस्तौल से गोली मारी थी. इस मामले में पुलिस ने उन्हें और उनके पति अशोक पांडेय को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि बाद में वो रिहा हो गयी थीं.
बुर्का पहनी महिलाओं को लखनऊ मेट्रो में एंट्री से पुलिस ने रोका
राजधानी लखनऊ में मेट्रो में चढ़ने वाली एक ही परिवार की पांच मुस्लिम महिलाओं को अंदर जाने से रोक दिया गया. मेट्रो परिसर में टोकन लेकर जब ये महिलाएं मंगलवार को मवाइया स्टेशन में प्रवेश करने गईं, तो सुरक्षा जांच के लिए कोई महिला सुरक्षाकर्मी नहीं थी. मेट्रो ट्रेन से यात्रा करने पहुंचीं इन महिलाओं को इस बात से कोई ऐतराज नहीं था कि महिला सुरक्षाकर्मी उनकी तलाशी लें.
जब पुरुष पुलिसवालों ने उन्हें सुरक्षा कारणों से अपना बुर्का हटाने के लिए कहा, तो उनके बीच विवाद हो गया. अपना बुर्का हटाने से इनकार कर दिया. इस स्थिति में पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मेट्रो में जाने से रोक दिया. इस घटना के बाद परिवार के मुखिया एम अहमद ने इस मामले की शिकायत लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को भेज दी है.
एलएमआरसी की जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी का कहना है कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है. आरोप को गंभीरता से लिया जायेगा और उस समय की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. अगर आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
सीएम योगी ने नवनिर्वाचित सांसदों को दिया भोज
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर भोज पर आमंत्रित किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी जे. पी. नड्डा और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.
‘इन चुनावों में जनता ने प्रत्याशी और किसी पार्टी से ऊपर उठकर देश के प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आगे आकर आक्रामक तरीके से मतदान किया. पूरे चुनाव भर यह देखने को मिला. आज इसका परिणाम है कि बीजेपी ने देशभर में 303 सीटें हासिल कीं. उनमें से 64 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं. इसलिए आप सभी को मैं हृदय से बधाई देता हूं.’मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दोपहर के भोजन पर मुख्यमंत्री योगी के आधिकारिक आवास पर इस आयोजित कार्यक्रम का मकसद सभी सांसदों का आपसी परिचय कराना था. इसके बाद सभी सांसद दिल्ली में होने वाली पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना हुए.
चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर दोनों ने विधानसभा में लगी उनकी मूर्ति पर फूल चढ़ाया.
चरण सिंह जमीन से जुड़े नेता थे, जो सदैव किसानों के हितों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाते थे. किसानों के हित के लिए उनके प्रयासों से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा.राम नाइक, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह से उनका पुराना परिचय था. उन्हें उनके साथ काम करने का भी सौभाग्य मिला था. साथ ही उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह हमेशा गरीबों और आम आदमी के हित के लिए काम करने का मार्गदर्शन देते थे.
कानपुर में प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का नुकसान
कानपुर के दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में शार्ट सर्किट से पॉली प्रिंटिंग फैक्ट्री में आग लग गई. केमिकल और प्लास्टिक में लगी आग ने देखते-ही-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक सूचना देने के करीब दस मिनट बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची.
कड़ी मशक्कत के बाद करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त फैक्ट्री में आठ मजदूर काम कर रहे थे. फैक्ट्री मालिक ने आग से करीब आठ से नौ लाख रुपये के नुकसान होने की बात कही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)