ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:13 सीटों पर मतदान आज, जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं अतीक अहमद

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UP की 13 सीटों पर मतदान आज, दांव पर है दिग्गजों की साख

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव समेत कई सियासी दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य तय होगा.

चौथे चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा. चौथे चरण में एक करोड़ 30 लाख 83 हजार 421 पुरुष और एक करोड़ 10 लाख 22 हजार 629 महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 41 लाख 784 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरस्ट्राइक के बाद SP-BSP-कांग्रेस कार्यालयों में था मातम-अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के कार्यालयों में मातम पसरा हुआ था.

शाह ने कहा, “एक ओर मोदी सरकार है, जिसने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और महामिलावटी गठबंधन के नेता कहते हैं कि आतंकवादियों से बातचीत होनी चाहिए, पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए. इसीलिए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के कार्यालयों में मातम पसरा था.”

उन्होंने कहा, "पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक कर हिन्दुस्तान ने दिखा दिया है कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कृतसंकल्पित है."

प्रियंका ने पूछा, मोदी की भक्ति आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगना आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है? अमेठी लोकसभा सीट के गांवों के दौरे पर प्रियंका ने कहा, 'मैं ही मोदी' में कौन सा राष्ट्रवाद है ? राष्ट्रवाद का क्या मतलब है.... इसका मतलब है देशभक्ति और देशप्रेम. देश कौन है.... देश की जनता और उसका प्रेम है. अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है?''

''प्रियंका ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां जनविरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी रही हैं. यहां आवारा पशुओं की बहुत समस्या है. किसान रात—रात भर बैठकर फसल की चौकीदारी करते हैं. अब भी कई जगहों पर बिजली नहीं आती है.

प्रियंका अमेठी के गांवों में घूम—घूम कर अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार कर रही हैं. राहुल अमेठी से चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. राहुल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है. अमेठी मे 6 मई को मतदान होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के झांसे में नहीं आएगा पिछड़ा वर्ग: राजभर

बीजेपी की साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग अब उनके धोखे में नहीं आएगा. उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि पिछड़े वर्ग ने जब साथ छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को अति पिछड़ा वर्ग का बताने लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अति पिछड़ा वर्ग के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अति पिछड़ा वर्ग अब जागरूक हो गया है तथा धोखा खाने के लिए तैयार नहीं है.

राजभर ने कहा ‘‘कितने भी अब आंसू बहा लीजिए, अति पिछड़ा वर्ग आपको वोट देने वाला नहीं है.'' उन्होंने कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में रहते हुए वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं बाहुबली अतीक अहमद

खबर है कि बाहुबली नेता और फूलपुर से सांसद रह चुके अतीक अहमद को यदि अदालत पेरोल पर रिहा नहीं करती है तो वह जेल में रहते हुए वाराणसी से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं. अहमद की पेरोल की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी.

अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन ने कहा, मैं नैनी केंद्रीय कारागार में अतीक अहमद से मिलने गई थी और उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

परवीन ने कहा. सभी पार्टी के प्रत्याशियों को देखने के बाद ऐसे लगता है कि सारी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वॉक ओवर दे दिया है. अगर एसपी-बीएसपी गठबंधन और कांग्रेस ईमानदारी से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देना चाहते हैं तो क्यों न सारी पार्टियां अतीक अहमद का समर्थन करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×