हिरासत में लिए गए पूर्व IAS अधिकारी कन्नन गोपीनाथन
केरल के पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन के प्रयागराज में एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. गोपीनाथन शनिवार को दिल्ली से यहां 'नागरिकता बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' के मुद्दे पर अखिल भारतीय जनवादी मंच द्वारा आयोजित दो घंटों की संगोष्ठी को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. गोपीनाथन को उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोकने के बारे में ट्वीट करने के बाद उन्हें हिरासत में लिए जाने की बात प्रकाश में आई.
‘मेरे फ्लाइट से निकलकर निकास की ओर जाते ही, दस पुलिसकर्मी मेरे पास आए और मुझसे मेरी पहचान पूछी. जब मैंने उन्हें अपना नाम बताया तो वे मुझे वीआईपी लाउंज में लेकर गए और इसके बाद वहां से मुझे किसी सिक्योरिटी कमरे में ले जाया गया.’कन्नन गोपीनाथन, पूर्व आईएएस अधिकारी
उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस ने मुझे इलाहाबाद से रवाना होने के बाद की मेरी योजनाओं के बारे में पूछा और जब मैंने उन्हें बताया कि मुझे शनिवार की रात को दिल्ली से बोकारो के लिए फ्लाइट लेनी है, तो उन्होंने मुझे वापसी की उड़ान से दिल्ली भेज दिया.'
बता दें, गोपीनाथन उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब धारा 370 रद्द होने के बाद उन्होंने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त उन्होंने इसे 'जम्मू कश्मीर के लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन' कहा था.
मुलायम सिंह के कहने पर ही नई पार्टी बनायीं थी : शिवपाल
समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव के कहने पर ही उन्होंने अलग पार्टी बनाई थी. उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ हैं तो भी वह अब पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे.
शिवपाल ने रविवार को मीडिया से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि उन्होंने मुलायम के ही कहने पर PSP बनाई थी. मुलायम आज अखिलेश के साथ क्यों खड़े हैं, इसका जवाब वह ही दे सकते हैं. मगर इतना तय है कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. उनकी पूरी कोशिश डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह और गांधीवादी लोगों को एकजुट करके पार्टी को मजबूत करने की है.
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या
उन्नाव जिले के अजगैन थाना इलाके के एक गांव में रविवार को कथित रूप से बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके पिता की गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की शौच के लिए खेत जा रही थी तभी वहां घात लगाकर बैठे युवक विनोद ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने बताया कि युवती के शोर मचाने पर पहुंचे उसके पिता ने जब विरोध किया तो युवक ने उसके गले में पडे गमछे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी.
मौत की सूचना के बाद आक्रोशित परिजन औरृ ग्रामीणों ने अजगैन-मोहान मार्ग जाम कर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी युवक विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
देश हिंदुओं का है : मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि जब आरएसएस कार्यकर्ता कहते हैं कि यह हिंदुओं का देश है, तो इसका मतलब है कि देश के 130 करोड़ लोग हिंदू हैं. बरेली में रविवार को एक समारोह में उन्होंने कहा, "यह कहना कि सभी हिंदू हैं, हम किसी के धर्म, भाषा या जाति को बदलना नहीं चाहते..हम संविधान से अलग सत्ता का कोई केंद्र नहीं चाहते, क्योंकि हम इसमें विश्वास करते हैं. हिंदुत्व एक समग्र दृष्टिकोण है और हम मानते हैं कि सभी के पूर्वज हिंदू थे. यह विविधता में एकता है और भावनात्मक अखंडता से चिन्हित है."
भागवत ने कहा कि देश संविधान से चलता है, जो राष्ट्र के लिए उज्जवल भविष्य की परिकल्पना करता है.
“अगर आप संविधान का अध्ययन करते हैं तो आपको एहसास होगा कि हर पृष्ठ देश के लिए प्रेरणा है. संविधान हमें हमारी शुरुआत और हमारा लक्ष्य बताता है.”मोहन भागवत, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख
उन्होंने कहा कि हमें इजरायल से सीखने की जरूरत है, जिसने अपने आजादी के लिए लड़ाई की और आज दुनिया के प्रमुख देशों में से एक है.
आरएसएस प्रमुख ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने बयान पर भ्रम की स्थिति को भी स्पष्ट किया और कहा, "मैंने सिर्फ यह कहा था कि जनसंख्या समस्या के साथ-साथ संसाधन भी है, इसलिए इस संबंध में एक नीति का मसौदा तैयार किया जाना चाहिए. नीति तय करेगी कि किसी के कितने बच्चे होने चाहिए. मैंने इस तरह का कोई नियम नहीं बनाया, क्योंकि यह मेरा काम नहीं है."
बीजेपी विधायक और उनकी मां पर उत्पीड़न का आरोप
कानपुर की बिठूर नगर पंचायत के एक कर्मचारी की पत्नी ने बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा और उनकी मां के खिलाफ अपने पति के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
बिठूर थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को एक महिला ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बिठूर सीट से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा और बिठूर नगर पंचायत की अध्यक्ष उनकी मां निर्मला सिंह ने उसके पति को अपने घर बुलाकर अपने निजी खेतों में जबरन काम करने को कहा.
महिला का कहना है कि उसका पति नगर पंचायत में कर्मचारी है और उसने जब खेतों में काम करने से मना किया तो उसकी तनख्वाह रोक दी गई और उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.
हालांकि बीजेपी विधायक सांगा ने अपने खिलाफ लगे सारे आरोपों को गलत बताते हुए इसे एक साजिश करार दिया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और इस सिलसिले में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. उधर, आरोप लगाने वाली महिला का यह भी कहना है कि पुलिस बीजेपी विधायक और उनकी मां को बचाने की कोशिश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)