ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: योगी ने रूस के साथ किए कई करार, नीरज शेखर ने भरा नामांकन

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस के साथ 7 एमओयू और 1 समझौते पर हस्ताक्षर: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में रूस के साथ सात एमओयू और एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

“अकैडेमिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में एमिटी यूनिवर्सिटी औप रूस की फॉर ईस्ट फेडरल यूनिवर्सिटी के बीच और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट एजेंसी के बीच एमओयू हुआ है. सेंटर फॉर योग स्थापित करने के संबंध में एक समझौता संपन्न हुआ है. कृषि और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों कि ओर से रूसी कंपनियों के साथ उद्योग स्थापित करने पर सार्थक चर्चा हुई है.”
योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि, फूड प्रोसेसिंग, रीन्यूएबल एनर्जी, टूरिज्म, टिम्बर, हेल्थकेयर, हॉस्पिटल, ऑयल, गैस और ऊर्जा, मेटल, मिनरल, रेयर अर्थ और फिशरीज, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा, मानव संसाधन क्षेत्रों में संभावनाओं को तलाशा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा

भारतीय जनता पार्टीके राज्यसभा उम्मीदवार नीरज शेखर ने एक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को विधान भवन में अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर अभी हाल ही में राज्यसभा और एसपी की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. लोकसभा चुनाव में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव कि ओर से टिकट न दिए जाने से नीरज शेखर नाराज थे.

बीजेपी ने उप चुनाव के लिए यूपी के कोटे से नीरज शेखर को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है. राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 तक रहेगा.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज

भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया. ये वीडियो भड़काऊ बताया जा रहा है. इसी सिलसिले में पुलिस ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है. मंजीत ने दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास के मंदिर के टूटने पर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में आपत्तिजनक बातें कही गई.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, भीम आर्मी का भड़काऊ पोस्ट सुर्खियों में आया तो पुलिस में खलबली मच गई. बुधवार को बेहट थाने के एसआई सोमपाल सिंह ने मंजीत नौटियाल को नामजद करते हुए मुकदमा कायम करा दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ विद्वेष पूर्ण बातें करते हुए अवमानना की गई है. बड़े नेताओं तक को धमकी दी है. पुलिस ने मंजीत नौटियाल के खिलाफ धारा 124 ए, 153 ए, 505 (1), 505 (2) और 506 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी पुलिस का आदेश, सड़कों पर नहीं होगी आरती और नमाज

उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में सड़कों पर आरती करने या नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है. पुलिस डीजीपी ओपी सिंह ने यह आदेश दिया है. सिंह के मुताबिक पब्लिक प्लेस में ऐसा कुछ नहीं करने की अनुमति दी जा सकती है जिससे यातायात और सामान्य जीवन बाधित हो.

सिंह ने कहा,

‘‘इस बात के मौखिक निर्देश में हमने कहा है कि पीस कमेटी की मीटिंग बुलाकर आपसी सौहार्द का वातावरण बनाकर इस प्रकार की कार्रवाई शुरू की जाए. मैं समझता हूं कि हमारा यह प्रयोग सफल होगा.’’

बता दें कि पिछले दिनों राज्य के अलीगढ़ और मेरठ जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्‍त रुख अपनाते हुए सड़कों पर धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की बदनामी कराने वाले पुलिसकर्मी पर गिरेगी गाज

उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को खराब करने वाले अफसरों के काले कारनामों का चिट्ठा जुटाया जा रहा है. उनमें ऐसे अफसरों को छांटा जा रहा है जो सरकार की बदनामी करवा रहे हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री तक कई पुलिस अफसरों की सीधी शिकायत पहुंची थी.

रूस रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने ऐसे अफसरों को चिह्न्ति कर जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी थी. कुछ जिलों के कप्तानों से सीएम योगी बेहद खफा नजर आए. ऐसा अंदेशा लागाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के रूस से लौटने और त्योहारों के बाद कई पुलिस कप्तानों पर गाज गिर सकती है.

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री काफी संजीदा है. इसीलिए उन्होंने जिले में तैनात सारे कप्तानों को विदेश दौरे जाने से पहले निर्देशित किया था. कानून व्यवस्था ठीक रहनी चाहिए. लेकिन कुछ जिलों से मिल रहे फीडबैक के मुताबिक, पुलिस के कुछ अफसर सरकार की बदनामी कराने में अमादा है. वह घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं. ऐसे अक्षम अधिकारियों पर गाज गिरना संभव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×