सीएम योगी ने परियोजनाओं की समीक्षा की, स्वच्छता पर जोर दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा की और उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रयागराज कुम्भ-2019 में स्वच्छता का जो मानक पेश किया गया है, सभी नगर निगमों में इसी मानक के मुताबिक स्वच्छता सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा, "जन सहयोग से इस काम में नतीजे शासिल किए जा सकते हैं. मण्डलायुक्त पूरे मण्डल के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति देखकर जवाबदेही तय करें. सभी नियुक्त सफाईकर्मियों द्वारा सफाई का काम किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच जरूर कराएं."
मुख्यमंत्री ने लोक भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों और नगर आयुक्तों के साथ शहरों की सफाई, पॉलीथिन पर रोक, नगरीय क्षेत्र में गोवंश संरक्षण, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, शहरों में नालों को टैप किए जाने की प्रगति, एसटीपी के निर्माण की प्रगति और नमामि गंगे परियोजनाओं की समीक्षा की. योगी ने कहा, "स्वच्छता मिशन एक बेहद अहम अभियान है. प्रधानमंत्री जी स्वयं इस अभियान में शामिल हुए हैं. इसे सफल बनाने के लिए जनसहयोग सहित सभी मुमकिन कोशिशें किए जाने चाहिए."
लोकसभा सीट छोड़कर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं आजम
उत्तर प्रदेश के रामपुर से कुछ दिनों पहले लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाले समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान का कहना है कि वह अपनी संसदीय सीट छोड़ने और अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं. आजम खान ने रामपुर में मीडिया से कहा,
“मेरे निर्वाचन क्षेत्र में डॉक्टर नहीं हैं न ही स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. हम एक अस्पताल चला रहे हैं, लेकिन इसे खत्म करने का प्रयास किया जा सकता है. बैराज का निर्माण किया जाना चाहिए, इसका निर्माण लंबित है. मैं संसद छोड़ने का विचार कर रहा हूं और राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा हूं. यह संभव है कि मैं आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव लड़ूंगा.”
उन्होंने कहा कि उनके लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का कल्याण सबसे ऊपर है और वह इसके लिए कोई भी पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. हाल में हुए लोकसभा चुनावों में आजम खान ने बीजेपी की जया प्रदा को रामपुर संसदीय क्षेत्र से हराया था. अपने निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी काम में बाधा डालने और मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए बिना अनुमति सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने को लेकर आजम खान अपने खिलाफ कथित तौर पर दाखिल शिकायत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.
इंदिरा गांधी की मूर्ति को बुर्का से ढके जाने के बाद विरोध प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी शहर के गोला इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक प्रतिमा को बुर्का से ढक दिया गया. इस घटना से नाराज कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इस घटना की जांच की मांग की. जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुर्का हटाया गया. उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंगामा सोमवार को तब शुरू हुआ, जब सुबह की सैर पर निकले लोगों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर काला कपड़ा देखा. इन लोगों ने दूसरे लोगों को सूचना दी और कुछ ही समय में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता वहां जमा हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह साफ है कि कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब करना चाहते थे, लेकिन हम उनकी पहचान करेंगे और कानून की धाराओं के तहत उन पर मामले दर्ज करेंगे."
UPSEE के नतीजे घोषित, रिजल्ट 89.50 फीसदी
उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए. इस बार का रिजल्ट 89.50 फीसदी रहा. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया, "डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय ने इस बार परीक्षा आयोजित की थी. इस बार का रिजल्ट 89.50 फीसदी रहा. इस परीक्षा में 150,145 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे और इसमें से 134,377 सफल रहे." उन्होंने बताया कि इस बार कुल 140,193 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा.
टंडन ने बताया, “बीटेक में गाजियाबाद के प्रशांत मिश्र ने टॉप किया है. बीटेक में दूसरे नंबर पर गाजियाबाद के ही अरविन्द अग्रवाल हैं. जबकि बी. फार्मा में सुल्तानपुर के शोएब ने टॉप किया है.” उन्होंने बताया कि इसी तरह, बी. आर्क में दक्षिण दिल्ली की सैशा मोंगा पहले स्थान पर, हापुड़ के विदित सिंघल दूसरे व देहरादून के अनुस खान तीसरे स्थान पर रहे.
टंडन ने बताया कि एमसीए में वाराणसी के अंकुर दुबे ने पहला, लखनऊ के शिवम बिसेन ने दूसरा व जालौन के यश पुरवार ने तीसरा रैंक हासिल किया. जबकि एमबीए में झांसी के संदीप सिंह पहले, मथुरा के पीयूष सिंघल दूसरे और सीतापुर के पीयूष रस्तोगी तीसरे स्थान पर रहे. टंडन ने कहा कि दाखिला लेने वाली शीर्ष 100 लड़कियों को और शीर्ष 100 एससी/एसटी छात्रों को फ्री लैपटॉप भी दिया जाएगा. जबकि गरीब सवर्णो को भी 10 फीसदी सीटें बढ़ाकर एडमिशन दिया जाएगा.
यूपीएसईई की परीक्षा 21 अप्रैल, 2019 को हुई थी. कैंडिडेट्स यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी से अहमदाबाद की जेल में भेजा गया
माफिया डॉन से राजनेता बने अतीक अहमद को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के तहत गुजरात के अहमदाबाद के एक जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. उसे इलाहाबाद से एक कमर्शियल फ्लाइट के जरिए ले जाया गया. हाल ही में उसे इलाहाबाद ट्रांसफर किया गया था. इससे पहले अहमद को एक व्यापारी की जेल के अंदर पिटाई करने को लेकर देवरिया जेल में रखा गया था
अहमद के इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कहने के बाद उसे इलाहाबाद की नैनी जेल में लाया गया था. हालांकि, अहमद को अपने लिए प्रचार करने के लिए पैरोल की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया. अहमद ने बाद में अपना नामांकन पत्र वाराणसी से दाखिल किया, लेकिन इसे वापस ले लिया.
अतीक अहमद 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद था और उस पर 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगाया गया. अहमद और उसके लोगों ने दिसंबर 2016 में सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (एसएचयूएटीएस) की एक परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर स्टाफ सदस्यों पर कथित रूप से हमला किया था. एसएचयूएटीएस शिक्षक व कर्मचारियों की अहमद द्वारा पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद अतीक अहमद को फिर से गिरफ्तार किया गया था.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - Qपटना: शेल्टर होम केस पर SC का फरमान, विपक्षियों से रघुवंश की अपील
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)