ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ:लखनऊ यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं रद्द,गोली लगने से एक की मौत 

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CAA विरोध के दौरान संभल में हिंसा-इंटरनेट सर्विस बंद

नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर गुरुवार को देश के कई जगहों पर प्रदर्शन हुए .उत्तरप्रदेश के लखनऊ और संभल में प्रदर्शन तब हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस में आग लगा दी. स्थिति को देखते हुए प्रशासन के अगले आदेश तक मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंसा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: CM योगी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार 19 दिसंबर को देश के कई जगहों पर प्रदर्शन देखने को मिला. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद भी भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दंगाइयों को छोड़ा नहीं जाएगा , उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.

मैंने यूपी में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बैठक बुलाई है. आप विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल नहीं हो सकते हैं. हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. दोषी पाए जानेवाले लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी.
योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री
0

लखनऊ यूनिवर्सिटी में होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लखनऊ में हुए हिंसा के बाद, लखनऊ यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी है.लखनऊ यूनिवर्सिटी के साथ साथ बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की भी परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी कर कहा कि 20 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, ये सभी परीक्षा उसी शेड्यूल पर 26 दिसंबर से होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA विरोध:प्रयागराज में 100 एसपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के 100 कार्यकर्ताओं व नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल CAA के विरोध में प्रयागराज के जार्ज टाउन स्थित सपा कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए,और कचहरी की तरफ मार्च करने की कोशिश की जिस दौरान हल्की नोंक- झोंक के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस लाइन ले जाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA विरोध में दहला लखनऊ

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों को गोली लगी. इनमें से इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. CAB के विरोध में लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी के मरने की खबर पर उत्तर प्रदेश के DGP, ओपी सिंह ने बताया हमारी तरफ से फायरिंग नहीं की गई. मुझे नहीं पता कि यह मौत कैसे हुई, मुझे नहीं लगता कि इसका इस आंदोलन और पुलिस कार्रवाई से कोई लेना-देना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×