CAA विरोध के दौरान संभल में हिंसा-इंटरनेट सर्विस बंद
नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर गुरुवार को देश के कई जगहों पर प्रदर्शन हुए .उत्तरप्रदेश के लखनऊ और संभल में प्रदर्शन तब हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस में आग लगा दी. स्थिति को देखते हुए प्रशासन के अगले आदेश तक मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं.
हिंसा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: CM योगी
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार 19 दिसंबर को देश के कई जगहों पर प्रदर्शन देखने को मिला. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद भी भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दंगाइयों को छोड़ा नहीं जाएगा , उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.
मैंने यूपी में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बैठक बुलाई है. आप विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल नहीं हो सकते हैं. हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. दोषी पाए जानेवाले लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी.योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री
लखनऊ यूनिवर्सिटी में होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लखनऊ में हुए हिंसा के बाद, लखनऊ यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी है.लखनऊ यूनिवर्सिटी के साथ साथ बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की भी परीक्षा रद्द कर दी गयी है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी कर कहा कि 20 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, ये सभी परीक्षा उसी शेड्यूल पर 26 दिसंबर से होंगी.
CAA विरोध:प्रयागराज में 100 एसपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के 100 कार्यकर्ताओं व नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल CAA के विरोध में प्रयागराज के जार्ज टाउन स्थित सपा कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए,और कचहरी की तरफ मार्च करने की कोशिश की जिस दौरान हल्की नोंक- झोंक के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस लाइन ले जाया गया.
CAA विरोध में दहला लखनऊ
नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों को गोली लगी. इनमें से इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. CAB के विरोध में लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी के मरने की खबर पर उत्तर प्रदेश के DGP, ओपी सिंह ने बताया हमारी तरफ से फायरिंग नहीं की गई. मुझे नहीं पता कि यह मौत कैसे हुई, मुझे नहीं लगता कि इसका इस आंदोलन और पुलिस कार्रवाई से कोई लेना-देना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)