ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: कोविड-19 जांच दल पर पथराव, स्वास्थ्यकर्मियों समेत ASI जख्मी

कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबरें अलग-अलग राज्यों से सामने आ रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबरें अलग-अलग राज्यों से सामने आ रही हैं. अब ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से भी आया है. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोविड—19 की जांच करने एक व्यक्ति के घर पर गये पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर उसके परिजन ने बुधवार को कथित रूप से पथराव किया जिसमें एक सहायक सब इंस्पेक्टर औऱ कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार गिरफ्तार

इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह दल जिस व्यक्ति का कोविड—19 जांच करने गया था, वह इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित शहर इंदौर से आया हुआ था. श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया, ''श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोरोना वायरस बीमारी की जाँच करने गए स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस की टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.''

ASI के सिर पर पत्थर से लगी गंभीर चोट

उन्होंने कहा कि गसवानी निवासी गोपाल शिवहरे विगत दिनों इंदौर से लौटा था जिसके परीक्षण हेतु आज स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस की टीम सहित उसके घर पहुँची थी जहाँ आरोपी एवं उसके परिजन ने टीम पर पथराव कर दिया. उपाध्याय ने बताया कि एएसआई श्रीराम अवस्थी को सिर में पत्थर लगा है. साथ ही अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी चोटें आई हैं जिनकी चिकित्सकीय जांच हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(इनपुट: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×