ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, उद्धव बोले-फिर लगाना पड़ेगा लॉकडाउन

1 जून से पूरे देश में अनलॉक 1 चल रहा है, जिसके तहत कई चीजों में छूट दी गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के केस को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन एक बार फिर लगाने के संकेत दिए हैं.उद्धव ठाकरे ने मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर लोगों नियमों का सख्ती से पालन नहीं करेगें तो हमे दोबारा लॉगडाउन लगाना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1 जून से पूरे देश में अनलॉक 1 चल रहा है, जिसके तहत कई चीजों में छूट दी गई है. वहीं 8 जून से देशभर के मॉल और धार्मिक स्थलों को भी खोल दिया गया है. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. 

महाराष्ट्र में रोजाना 100 से ज्यादा लोगों की मौत?

महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के मामले अब एक लाख से कुछ ही कदम दूरी पर हैं. अगले एक या दो दिनों में यहां 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज होने की उम्मीद है. यहां रोजाना करीब 2 हजार से 3 हजार नए केस सामने आ रहे हैं, जबकि औसतन 100 लोगों की एक दिन में मौत की रिपोर्ट है. बेड्स और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में यहां का हाल राजधानी दिल्ली से बुरा है. इंडियन एक्सप्रेस एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 99 फीसदी आईसीयू बेड भर चुके हैं. वहीं बाकी बेड्स को लेकर भी करीब यही रिपोर्ट है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना इलाज के लिए कागज: केजरीवाल बोले-LG का आदेश मंजूर

महाराष्ट्र में बुधवार 10 जून को 3254 नए केस के साथ करोना के कुल मामलों की संख्या 94041 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा 149 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 3438 हो चुका है.

बेकाबू हालात को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि ढील का लोग गलत इस्तेमाल ना करें. नहीं तो दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वाले मरीज, दिल्ली-मुंबई का हाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×