ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: भारी बारिश से करीब 112 की मौत, CM ठाकरे ने चिपलून का दौरा किया

बाढ़ प्रभावित Chiplun इलाके में 5000 लोग फंसे

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 25 जुलाई को राज्य के रत्नागिरी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके चिपलून का दौरा किया. मुख्यमंत्री ठाकरे ने इलाके में भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा की और जिले में चलाए जा रहे जा बचाव अभियान का भी जायजा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हुए भूस्खलन और बाढ़ से गंभीर हालात को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने चिपलून में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक उचित बाढ़ प्रबंधन तंत्र लागू करेगी. साथ ही ऐसे हालात से निपटने के लिए राज्य के सभी जिलों में NDRF की तर्ज पर एक फोर्स का गठन किया जाएगा.

चिपलून इलाके में 5000 लोग फंसे, सीएम ने किया राहत का वादा

सीएम ठाकरे ने इलाके के व्यापारियों और दुकानदारों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए चिपलुन बाजार का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को आश्वासन देते हुए राज्य सरकार की तरफ से राहत देने का वादा किया.

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिपलून में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ में कम से कम 5000 लोग फंसे हुए हैं. बाढ़ के कारण शहर आसपास के इलाकों से कट गया है और इस संबंध में सरकारी अथॉरिटी को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है.
0

उचित उचित बाद प्रबंधन तंत्र लागू करने का दिया आश्वासन

चिपलून में बाढ़ की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि

" राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान की 2 दिनों में वित्तीय समीक्षा की जाएगी. अभी के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल बाढ़ पीड़ितों को भोजन,दवा, कपड़ा और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है"

मुख्यमंत्री ने राज्य के कुछ जिलों में बार-बार आती बाढ़ जैसी स्थितियों का उल्लेख करते हुए इसके बेहतर प्रबंधन के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में बात की.

" बार-बार आती संकट की स्थिति को देखते हुए इन सभी संबंधित जिलों में NDRF की तर्ज पर एक स्वतंत्र फोर्स का गठन किया जाएगा".
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट ने शनिवार 24 जुलाई को बताया कि " 24 जुलाई की रात 9:30 बजे तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से 1 लाख 35 हजार लोगों को निकाला जा चुका है. कम से कम 112 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 3221 जानवर भी मारे गये हैं. बाढ में अब तक 53 लोग घायल हुए हैं और 99 लोग अभी भी लापता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×