ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: मजदूरों को बड़ी राहत, नहीं लेना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

प्रवासी मजदूरों को घंटो लाइन में लगकर और पैसे देकर बनाना पड़ रहा था सर्टिफिकेट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र सरकार ने अब प्रवासी मजदूरों को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि अब प्रवासी मजदूरों को डॉक्टर से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. रेलवे स्टेशन पर ही उनकी स्क्रीनिंग होगी. इससे पहले महाराष्ट्र में कई क्लीनिक के बाहर मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए मजदूरों की लंबी कतारें देखी गईं थीं, वहीं मजदूरों से इस सर्टिफिकेट के पैसे भी वसूले जा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने भी मजदूरों की दशा को उठाया था और बताया था कि कैसे मजदूर अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए पहले पसीना बहा रहे हैं और फिर पैसे भी चुका रहे हैं. मीडिया में ऐसी खबरें आने के बाद महाराष्ट्र सरकार की जमकर फजीहत हुई. जिसके बाद अब इस फैसले को वापस लिया गया है. सरकार की तरफ से जारी नए सर्कुलर के मुताबिक,

“अब प्रवासी मजदूरों को डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्हें रेलवे स्टेशन पर खुद की जांच करानी होगी. ये जांच डिजिटल थर्मामीटर से होगी. अगर कोई लक्षण पाए जाते हैं तो भी इसकी जांच मुफ्त में की जाएगी.”

मजदूरों को क्या हो रही थी परेशानी?

कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को पहले तो अपने फॉर्म का जुगाड़ करना पड़ रहा था. फॉर्म न मिलने पर उन्हें मजबूरी में फोटोकॉपी से काम चलाना पड़ रहा था, लेकिन फोटोकॉपी की दुकानें बंद होने से उनसे लोग इसका 10 रुपये से 5 रुपये तक चार्ज कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. मुंबई के कांदीवली इलाके में डॉक्टरों से सर्टिफिकेट लेने के लिए मजदूरों से 100 रुपये वसूले जाने की बात सामने आई थी.

क्विंट ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि डॉक्टर सभी मजदूरों का टेस्ट भी नहीं कर रहे हैं. ग्रुप का लीडर को बाकी सभी लोगों का सर्टिफिकेट डॉक्टर बिना चेकअप के ही पैसे लेकर दे रहे हैं.

बता दें कि बीएमसी ने अपने सर्कुलर में कहा था कि मेडिकल सर्टिफिकेट निजी अस्पताल से भी लिया जा सकता है. जिसमें डॉक्टर इसकी जांच करेगा कि कोई लक्षण तो नहीं हैं. मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही प्रवासी मजदूरों को घर जाने दिया जा रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×