ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे NDA के घटक दल, तीन प्रस्ताव भी पारित

Maharashtra Politics: NDA ने महाराष्ट्र में 45 प्लस और राज्य विधानसभा चुनाव में 230 प्लस सीटें जीतने का संकल्प लिया है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार रात को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और NDA के घटक दलों के नेताओं के साथ की. ये बैठक दक्षिण मुंबई में शिंदे के आधिकारिक आवास पर हुई. इसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार सहित एनडीए में शामिल पार्टियों के प्रमुख शामिल हुए. बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने और प्रधानमंत्री को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में कौन-कौन दल शामिल?

महाराष्ट्र में हुई इस बैठक में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), आरपीआई (कावाडे), प्रहार जन शक्ति, एनसीपी, रैयत क्रांति संगठन, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, बहुजन विकास आघाड़ी और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी जैसे सत्तारूढ़ गठबंधन से जुड़े दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. रात 10 बजे शुरू हुई बैठक आधी रात के बाद भी जारी रही.

इस बीच बीजेपी नेता ने कहा, “बैठक आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने के लिए थी. नेताओं ने सर्वसम्मति से मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है."

तीन प्रस्ताव पारित हुए

बीजेपी नेता ने बताया कि बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए:

  • पहला- डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस को उनके जापान दौरे के लिए बधाई दी गई. जहां उन्होंने महाराष्ट्र में मेगा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करने के लिए विभिन्न जापानी कंपनियों के साथ बातचीत की. जापान के कोयासन विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के लिए भी उनको बधाई दी गई.

  • दूसरा- चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के लिए इसरो वैज्ञानिकों की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की गई.

  • तीसरा- सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए अपनाया गया.

0

कितनी सीटों पर है NDA की नजर? 

शिंदे की अगुवाई में हुई इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र में सभी एनडीए दल एक साथ रहेंगे और 2024 के चुनावों में पीएम मोदी को बड़ा जनादेश दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगे.

राज्य में 48 लोकसभा सीटें और 288 विधानसभा सीटें हैं. एनडीए ने महाराष्ट्र में 45 प्लस और राज्य विधानसभा चुनाव में 230 प्लस सीटें जीतने का संकल्प लिया है.

इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, आरएसपी नेता महादेव जानकर, आरपीआई के जोगेंद्र कवाडे, बीजेएस के बच्चू कडू, जेएसपी के विनय कोरे और बीवीए के हितेंद्र ठाकुर बैठक में मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×