ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बताए मंत्रालय में हफ्ते भर 3,19,400 चूहे कैसे मारे 

खडसे ने सीएम के अधीन GAD और होम डिपार्टमेंट के कामकाज पर भी सवाल उठाया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने अपनी ही सरकार पर चूहा मारने में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय में एक हफ्ते के भीतर 3 लाख, 19 हजार, 400 चूहे मारे जाने का दावा किया गया है, जबकि मुंबई महानगर पालिका ने 2 साल में 6 लाख चूहा मारती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चूहे घोटाले में जांच की मांग

खडसे ने विधानसभा में आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि मंत्रालय में एक हफ्ते के भीतर 3 लाख 19 हजार 400 चूहे मारे जाने का दावा किया जा रहा है. रिकॉर्ड के मुताबिक मंत्रालय में प्रतिदिन 9 टन से ज्यादा चूहे मारे गए, लेकिन इन मरे हुए चूहों को कहां और कैसे ठिकाने लगाया गया इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है.

खडसे ने आरोप लगाया कि यह बड़ा घोटाला है इसकी जांच होनी चाहिए. हालांकि सरकार की ओर से खडसे के आरोपों पर कोई जवाब नही आया है.

बीजेपी ने आरोपों को नकारा

मुख्यमंत्री के अंदर आता है GAD विभाग

खडसे ने सीएम के अधीन GAD और होम डिपार्टमेंट के कामकाज पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर पालिका दो साल में 6 लाख चूहे मारती है, जबकि मंत्रालय में 3 मई 2016 से 10 मई 2016 के दौरान महज एक हफ्ते में ही तीन लाख से ज्यादा चूहे मारने का कारनामा कर दिखाया गया.

खडसे ने सवाल उठाया कि मंत्रालय के चूहे मारने के लिए कंपनी को 6 महीने का समय मिला था, लेकिन उसने सात दिनों में ही यह काम कैसे खत्म कर दिया गया?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय में कैसे पहुंचा जहर?

खडसे ने कहा कि जिस कंपनी को चूहे मारने का ठेका मिला था, उसके पास मंत्रालय में जहर लाने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बगैर मंत्रालय में जहर कैसे लाया गया.

इतना ही नही खडसे ने इस मामले को कुछ दिनों पहले मंत्रालय में हुए किसान धर्मा पाटिल की आत्महत्या पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि धर्मा पाटिल ने खुद का लाया जहर पीकर आत्महत्या नहीं की, बल्कि मंत्रालय में चूहे मारने के लिए लाए गए जहर को पी कर जान दी थी. बीजेपी नेता ने इस पूरे मामले में जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में राज ठाकरे और पवार और करीब, नए समीकरणों के संकेत

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×