ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता का PM को लेटर- ‘सभी को मुफ्त देना चाहते हैं COVID वैक्सीन’

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ममता का PM मोदी को लेटर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर COVID-19 वैक्सीन जरूरी मात्रा में खरीदने में केंद्र से सहयोग करने का अनुरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामान्य मतदाताओं के लिए आगामी चुनावों को सुरक्षित बनाने के लिए कोरोना वायरस के टीके ‘सभी लोगों को मुफ्त’ देना चाहती है.

उन्होंने कहा, "हमें चुनाव को सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल आधार पर हर सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारी तक पहुंचने की जरूरत है. हमें लगता है कि हर किसी की सेहत के हित में तत्काल टीकाकरण कार्यक्रम के साथ उन तक पहुंचना भी उतना ही अहम है."

ममता ने कहा कि चिंता की बात यह है कि राज्य में चुनाव होना है और लोग बिना टीकाकरण के ही मतदान केंद्रों पर जाने को मजबूर होंगे.

उन्होंने पीएम मोदी से उपयुक्त अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया, ताकि राज्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर टीके खरीद सकें.

ममता ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल के सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करना चाहती है. बंगाल की कुल आबादी लगभग 10 करोड़ है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×