ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागपुर के मेयो अस्पताल से भागे 5 कोरोनावायरस संदिग्ध,अलर्ट जारी

कोरोनावायरस के इन संदिग्ध मरीजों का कहना था उन्हें कोरोनावायरस के मरीजों के साथ नहीं रखा जाना चाहिए था

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस से लोग इतने ज्यादा खौफजदा हैं कि अस्पताल में अकेले रहकर इलाज नहीं कराना चाहते. महाराष्ट्र में नागपुर में मेयो अस्पताल से कोरोनावायरस के 5 संदिग्ध मरीज भाग गए हैं. यह घटना 13 मार्च की देर रात हुई. इसके बाद पूरे नागपुर में अलर्ट घोषित किया जा चुका है. हालांकि पुलिस का दावा है कि मरीजों को जल्द वापस लाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सचिन सूर्यवंशी ने बताया कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज थे. एक की रिपोर्ट नेगेटिव थी, जबकि चार की रिपोर्ट आनी थी. वो लोग नाश्ता करने के बहाने चले गए. उनका कहना था कि उन्हें कोरोनावायरस के मरीजों के साथ नहीं रखना चाहिए था.

सब इंस्पेक्टर एस सूर्यवंशी के मुयाबिक एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. दूसरे चार लोग रिपोर्ट के इंतजार में थे. हमें उनकी जानकारी मिल चुकी है. उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल लाया जाएगा.’

0

भारत में कन्फर्म मामलों की संख्या 83 हुई

भारत में कोरोनावायरस के कन्फर्म मामले बढ़कर 83 पहुंच गए हैं. इस वायरस की वजह से दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था, जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में 30 मार्च तक स्कूल, सिनेमा हॉल बंद

राजस्थान में 30 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. यह कदम कोरोनावायरस की रोकथाम संबंधी एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं. हांलाकि जो बोर्ड एक्जाम फिलहाल जारी हैं, वे अपने टाइम टेबल के मुताबिक ही होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया

कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के तुरंत बाद भारतीय दूतावास ने छात्रों को सभी गैर-जरूरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को टालने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने एहतियातन अपनी अकादमिक गतिविधियां समेत को-करिकुलर और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियां रोक दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×