अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने कहा है कि अगर किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लग सकता है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ओपी सिंह ने कहा है,
‘’हम पूरी तरह तैयार हैं. किसी भी परिस्थिति में किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. हमारा खुफिया तंत्र सतर्क है. अगर जरूरत पड़ी, तो कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया जाएगा.’’
इसके आगे उन्होंने कहा कि एक टीम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर करीब से नजर रख रही है, किसी भी पोस्ट के आपत्तिजनक या भड़काऊ पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई के रिटायरमेंट (17 नवंबर) से पहले अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. इस मामले पर CJI गोगोई की अगुवाई वाली 5 जजों की संविधान बेंच फैसला सुना सकती है. इस बेंच में CJI गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.
अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता के जरिए समाधान खोजने की कोशिश नाकाम रहने के बाद संविधान बेंच ने 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई की थी. यह सुनवाई 16 अक्टूबर तक चली.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साल 2010 में अयोध्या मामले की विवादित 2.77 एकड़ जमीन को 3 पक्षकारों (सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला) के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 याचिकाएं दायर हुईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)