ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाःएसिड अटैक-रेप पीड़ितों को 7 लाख,लालू से TDP ने मांगा सपोर्ट

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एसिड अटैक और रेप पीड़ितों को मिलेगा 7 लाख का मुआवजा

राज्य में तेजाब हमले और रेप की पीड़ितों को अब तीन लाख रुपये के बदले सात लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा. बिहार मंत्रिपरिषद की मंगलवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

फिलहाल बिहार में रेप और तेजाब हमले की पीड़ित महिला को तीन लाख रुपये की मुआवजे के रूप में दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब सात लाख रुपये कर दिया गया है. अगर पीड़िता की उम्र 14 साल से कम है तो मुआवजे की राशि 50 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है.

तेजाब पीड़िता का चेहरा अगर स्थायी रूप से विकृत हो गया हो या आंख को नुकसान हुआ हो, तो ऐसी स्थिति में अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति महीने आजीवन मुआवजा देने का भी फैसला लिया गया है.

(इनपुटः IANS)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी का कटाक्ष, विशेष दर्जे के लिए UN, G-8 में जाएं नीतीश

बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए 'संयुक्त राष्ट्र’ और ‘जी- 8’ से संपर्क करना चाहिए. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह किससे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं?

उन्होंने कहा है कि वह जनता को 'बेवकूफ' बनाना छोड़ दें, क्योंकि केंद्र सरकार उनकी मांग को खारिज कर चुकी है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह किससे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं? तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा-

‘‘प्रिय नीतीश चाचा जी, अब आप को बिहार के लिए विशेष दर्जा मांगने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र और जी-8 से सम्पर्क करना चाहिए.लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ दीजिए. आप किससे मांग रहे हैं.”

अविश्वास प्रस्ताव के लिए TDP सांसदों ने लालू से मांगा समर्थन

तेलुगु देशम पार्टी के तीन सांसद रविंद्र कुमार, मोहन राव और जयदेव गल्ला ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात की. सांसदों ने लालू का हाल जाना और संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए समर्थन मांगा.

आरजेडी नेता भोला यादव ने कहा कि जब से टीडीपी एनडीए से अलग हुई है हम उनके साथ हैं. पार्टी के सभी सांसदों से बात करेंगे और दोनों सदनों में टीडीपी को समर्थन के लिए कहेंगे.
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिले टीडीपी सांसद
(फोटोः ANI)

टीडीपी सांसद मोहन राव ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्रप्रदेश की जनता से जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया. आंध्रप्रदेश का जो बिल संसद में है उसे पास किया जाए. चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि आंध्रप्रदेश को दिल्ली से भी अच्छा बनाएंगे, लेकिन 4 साल में राज्य को कुछ नहीं मिला.

उन्होंने कहा, अपनी मांगों को लेकर हम हर राज्य में जाएंगे और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. टीडीपी सांसदों ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पार्टी साथ खड़ी है. इन सांसदों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी विशेष राज्य के दर्जे पर बातचीत के वक्त मांगा है.

(इनपुटः भास्कर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नालंदा में फूड प्वॉइजनिंग से 30 लोग बीमार, 8 की हालत गंभीर

नालंदा जिले में फूड प्वॉइजनिंग से 30 लोग बीमार पड़ गए. उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 8 की हालत चिंताजनक है.

जानकारी के मुताबिक, बेल्दरिया बाजार निवासी महेंद्र ने रविवार रात को घर में पूजा का आयोजन किया था. प्रसाद खाने के बाद कुछ लोगों को उल्टियां होने लगी. आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर का कहना है कि प्रसाद खाने की वजह से लोगों को फूड प्वॉइजनिंग हो गई.

अमृतसर जाने वाली कई ट्रेनें 19 से 31 जुलाई तक रहेंगी रद्द

बिहार से अमृतसर की तरफ आने-जाने वाली कई ट्रेनें 19 से 31 जुलाई तक रद्द रहेंगी. वहीं कुछ का रूट बदला गया है. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अमृतसर यार्ड में नन इंटरलॉकिंग काम की वजह से ऐसा किया जा रहा है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (15209) 19 से 30 जुलाई तक कुल 12 दिन रद्द रहेगी. अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस 26 से 31 जुलाई तक कुल छह दिनों तक रद्द रहेगी.

सीपीआरओ ने कहा कि सहरसा-अमृतसर जनसाधारण (14603) 20 और 27 जुलाई को और अमृतसर-सहरसा जनसाधारण 25 जुलाई और एक अगस्त को रद्द रहेगी. सहरसा-अमृतसर (15531) 22 और 29 जुलाई और अमृतसर-सहरसा जनसाधारण 23 और 30 जुलाई को लुधियाना स्टेशन तक ही जाएगी और वापस आएगी.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

ये भी पढे़ं- ब्रेकिंग VIEWS | BSP उपाध्‍यक्ष को हटा मायावती ने बड़ा सिग्नल दिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×