शत्रुघ्न के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है BJP
कोलकाता में विपक्षी महागठबंधन की रैली में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सिन्हा को पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी कर रही है. पार्टी शत्रुघ्न को पहले जवाब दो नोटिस भेज सकती है, उसके बाद बड़ा फैसला लेगी.
बीजेपी नेतृत्व और मोदी सरकार पर ताजा हमला करते हुए पार्टी से असंतुष्ट नेता ने रविवार को कहा कि कोलकाता की रैली ‘‘भारत के लोकतंत्र को बर्बाद होने से बचाने'' के लक्ष्य से आयोजित की गई थी. एक्टर से नेता बने सिन्हा पटना साहिब से बीजेपी के सांसद हैं. रैली में अपनी मौजूदगी से उन्होंने पार्टी को चिंता में डाल दिया. इस रैली का आयोजन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने किया था.
शनिवार को आयोजित रैली में 22 विपक्षी पार्टियों के नेता एक मंच पर आए और मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए साथ लड़ाई लड़ने की घोषणा की थी. शत्रुघ्न सिन्हा का इस रैली में पीएम मोदी के खिलाफ बोलने पर बीजेपी उन पर कार्रवाई कर सकती है.
राज्यसभा में असम नागरिकता अधिनियम संशोधन बिल का विरोध करेगी JDU
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव केसी. त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी पहले से चले आ रहे विवादित मुद्दों को लेकर अपने पुराने रुख पर कायम है और असम में नागरिकता अधिनियम में संशोधन के मामले को पारित कराने के लिए राज्यसभा में लाए जाने पर इसका विरोध करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए त्यागी ने ये बात कही.
त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी आंदोलन की विरासत वाले सवालों यथा अनुच्छेद 370, युनिफार्म सिविल कोड या रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अपने पुराने रुख पर कायम है. उन्होंने कहा कि जेडीयू असम में नागरिकता अधिनियम में संशोधन के मामले पर लोकसभा में कांग्रेस के रुख की निंदा करता है.
त्यागी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में इस बिल पर सदन से कांग्रेस का वॉकआउट अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन था. उन्होंने कहा कि सदन से वॉकआउट करना सरकार का समर्थन करने के समान होता है. इसलिए असम में नागरिकता अधिनियम का संशोधन राज्यसभा में पारित कराने के लिए लाए जाने पर जेडीयू इसका विरोध करेगा.
सवर्णों को आरक्षण से NDA को 10% और मत मिलेंगे: पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को दावा किया कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के वास्ते 10 प्रतिशत आरक्षण के कदम से बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार का वोट प्रतिशत 10 फीसदी तक बढ़ेगा.
बीजेपी के सहयोगी और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा-
चुनावों के लिए कुछ ही महीने बचे हैं. सरकार एक के बाद एक तीर चलाएगी. लोगों के दिमाग में सबसे ज्यादा ये चल रहा होगा कि प्रधानमंत्री के रूप में विपक्ष की पसंद कौन होगा. अगली सरकार स्थिर होगी या अस्थायी. लोग कमजोर, अस्थिर सरकार के बजाय मजबूत और स्थिर सरकार को प्राथमिकता देंगे जिससे मोदी की जीत होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं. ये 10 प्रतिशत कोटा हमारे वोट शेयर में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करेगा.'' उन्होंने दावा किया कि एनडीए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 70 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करके अपने 2014 के करिश्मे को दोहरायेगा.
पुलिस इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने रविवार को मधुबनी जिले के खजौली अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर शिव कुमार को एक व्यक्ति से कथित रूप से रिश्वत के तौर पर 15 हजार रुपए लेते हुए धर दबोचा.
मधुबनी जिले के बाबू बरही थाना अंतर्गत बरैल चौक निवासी शिवशंकर साह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि एक मामले के देखरेख के नाम पर शिव कुमार उनसे रिश्वत की मांग रहे हैं. शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने शिव कुमार को शिवशंकर से रिश्वत के तौर पर पंद्रह हजार रुपए लेते हुए थाना परिसर में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर जिला स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
बिहार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद ने फिर किया जयघोष
बिहार में अल्पसंख्यक कल्याण और गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने लोगों की ओर से जयश्रीराम का नारा लगाए जाने पर रविवार को एक बार फिर जय घोष किया. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड प्रखंड अंतर्गत रामपुर्वा गांव के पास एक नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर करीब दस किलोमीटर की कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल होने वाले लोगों की ओर जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय हनुमान जैसे कई भक्तिमय नारे लगाए जाने पर खुर्शीद ने जयघोष किया.
खुर्शीद ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान से सभी धर्म के लोगों को आपस में मिलजुलकर रहने की सीख मिलती है. सभी को एक दूसरे के धर्म का आदर करना चाहिए. बिहार के साथ..साथ पूरे देश में लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाकर रखना चाहिए ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके.
बता दें, जुलाई 2017 में जय श्रीराम का नारा लगाए जाने के कारण खुर्शीद मुस्लिम धर्मावलंबियों के निशाने पर रहे थे और अपनी इस हरकत को लेकर उन्हें माफी मांगी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)