ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः राज्य के विकास की रफ्तार देश से ज्यादा,BJPनेता के खिलाफ FIR

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के विकास की रफ्तार देश से भी तेज

वित्त वर्ष 2016-17 में बिहार की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की वृद्धि दर 10.3 प्रतिशत रही है. पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 7.5 प्रतिशत थी. बिहार विधानसभा में राज्य सरकार की 12वीं आर्थिक समीक्षा के दौरान वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अगर अवलोकन किया जाए तो उच्च वृद्धि, खासकर सेवा कर सेवा क्षेत्र के कारण अर्थव्यवस्था में ढांचागत रूपांतरण हुआ.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की तमाम बड़ी खबरें
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पेश किया राज्य का आर्थिक सर्वे
(फोटो: IANS)

उन्होंने कहा कि हाल के समय में बिहार में सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सात प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से अधिक है. मोदी ने कहा कि इसी प्रकार बिहार की प्रति व्यक्ति आय 2015-16 में संपूर्ण भारत के औसत का 31.5 प्रतिशत थी, जो 2016-17 में बढकर 32.4 प्रतिशत हो गई. उन्होंने कहा कि राजकीय वित्तव्यवस्था पूंजीगत संपत्तियों के निर्माण के लिए राजस्व लेखे में अधिशेष 2012-13 के 5,101 करोड़ रुपये से बढ़कर 2016-17 में 10,819 करोड़ रुपये हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराबबंदी के बाद आपराधिक घटनाओं में कमी: राज्यपाल

बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है. बिहार में शराबबंदी के बाद से आपराधिक घटनाओं में कमी आने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास की ओर आगे बढ़ रही है.

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता बेहतर कानून व्यवस्था लागू करने की है. उन्होंने राज्य में शराबबंदी लागू किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी का असर राज्य में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद जहां अपराध में कमी आई है वहीं लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.

राज्यपाल ने कहा कि बुनियादी समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भयमुक्त समाज का निर्माण कर अपराध मुक्त बिहार बनाने के प्रयास में लगी है.

आईटी के बेहतर उपयोग से पारदर्शिता आ रही: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के बेहतर उपयोग से पारदर्शिता आ रही है और अन्य क्षेत्रों में भी इसका उपयोग तेजी से हो रहा है. उन्होंने हालांकि लोगों को इससे सतर्क रहने की भी जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि बिहार में आज साढ़े आठ करोड़ लोग मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की तमाम बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुताबिक, राज्य में बढ़ रहा है आईटी का इस्तेमाल
(फोटो: PTI)

उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आईटी पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता होने से युवाओं के अंदर प्रतिभा विलुप्त हो रही है. मुख्यमंत्री ने पटना के बिहटा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलिट) भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आईटी के क्षेत्र में केंद्र सरकार प्राथमिकता से काम कर रही है. आईटी के विकास से काम में पारदर्शिता आ रही है और इससे सहूलियतें भी हो रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी का राजभवन मार्च

राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के खिलाफ आरजेडी के विधायकों ने राजभवन मार्च किया और राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में आरजेडी के विधायकों, विधान पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च किया.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि जुलाई 2017 से पहले के आंकड़े और उसके बाद के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि बीजेपी-जेडीयू के नेताओं ने प्रशासनिक अमले के जरिए बर्बरता की घटनाओं को अंजाम दिया है.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की तमाम बड़ी खबरें
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को दी नसीहत 
(फोटो: PTI)
तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत के आरोपी बीजेपी नेता मनोज बैठा की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की धमकी भी दी. ज्ञापन में कई घोटालों की भी चर्चा की गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों की मौत मामले में बीजेपी नेता पर FIR

बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बोलेरो से कुचलकर 9 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी बोलेरो मालिक और बीजेपी नेता मनोज बैठा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मीनापुर के थाना प्रभारी सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जब यह हादसा हुआ था, तब बोलेरो खुद मनोज बैठा चला रहा था. ग्रामीण मोहम्मद अंसारी और अन्य ग्रामीणों के बयान पर मीनापुर थाने में मनोज बैठा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मनोज बीजेपी महादलित प्रकोष्ठ के सीतामढ़ी जिलास्तर का एक नेता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैट्रिक परीक्षा में सिलेबस से बाहर सवाल पूछने पर हंगामा

बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दौरान गणित के प्रश्नपत्र में पाठ्यक्रम से कथित रूप से बाहर का सवाल पूछे जाने से भड़के परीक्षार्थियों ने पूर्वी चंपारण जिले में दो थानों और दो कालेजों में तोड़फोड़ की. इस हमले में 13 पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मी चोटिल हो गये.

पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि उपद्रवी छात्रों ने पहली पाली की परीक्षा के दौरान राजा राम कालेज में तोड़फोड़ करने के बाद रक्सौल थाना पर हमला बोल दिया और वहां मौजूद वाहनों, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों को क्षति पहुंचाई.

उपद्रवी छात्रों ने रक्सौल शहर के कोरिया टोला और नहर चौक पर आगजनी करते हुए सड़क से गुजरते हुए वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि 140 उपद्रवियों को हिरासत में
लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मेघालय-नगालैंड में वोटिंग जारी

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×