गिरिराज-कन्हैया सहित 66 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, 59% वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में सोमवार को मतदान हो गया. इसके साथ ही तीन महिलाओं सहित कुल 66 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज शामिल हैं.
बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 61.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं समस्तीपुर में 60.80 फीसदी, उजियारपुर में 60.56 फीसदी, दरभंगा में 56.68 फीसदी, और मुंगेर में 55.38 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
बेगूसराय को छोड़ कर बाकी सभी सीटों पर महागठबंधन और एनडीए में सीधा मुकाबला माना जा रहा है. बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के उतर जाने से वहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब से दाखिल किया नामांकन पत्र
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया. पटना साहिब लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
शत्रुघ्न बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब लोकसभा सीट से दूसरी बार जीतने के बाद इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सिन्हा का इस सीट पर सीधा मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत बिहार की जिन आठ लोकसभा सीटों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम और डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 19 मई को मतदान होना है, उस पर नामांकन के आज अंतिम दिन तक कुल 227 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए हैं.
इन सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने वालों के कागजात की जांच मंगलवार को किया जाएगा और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 02 मई है.
PM को फर्जी OBC बताकर पिछड़ों का अपमान कर रहा विपक्ष: सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कभी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी (नमो) को 'नीच जाति' का कहा था, और अब आरजेडी-कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को फर्जी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) बता कर राजनीतिक जलन में पिछड़े वर्गों का अपमान कर रहे हैं.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "असली ओबीसी का दावा करने वालों को बताना चाहिए कि आज वे खुद 'एम-वाई' (मुस्लिम-यादव) तक सिमट कर क्यों रह गए हैं. पिछड़ों को ठग कर 15 वर्षो तक राज करने वालों का तो नारा ही था, 'जात-पांत जपना, जनता का माल अपना'."
उपमुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि राजनीति में पिछड़ों को बंधुआ मजदूर समझने वालों के ढोंग को उजागर कर जब नरेंद्र मोदी ने उनके एकाधिकार को तोड़ा तो अब उन्हें जलन हो रही है.
बिहार में लू चलने, गर्मी बढ़ने की संभावना
बिहार की राजधानी पटना और राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग ने राज्यभर में लू चलने और तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है. पटना का न्यूनतम तापमान 25़.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. इस दौरान तापमान में वृद्घि दर्ज की जाएगी और दिन में तेज धूप निकलेगी और लू का प्रभाव बना रहेगा. एक मई को मौसम में परिवर्तन के आसार हैं.
पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)