लोकसभा में JDU संसदीय दल के नेता बने ललन सिंह
बिहार में सत्तारूढ़ और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल युनाइटेड ने मुंगेर से निर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को संसदीय दल का नेता चुन लिया है. जेडीयू के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता के सी त्यागी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा-
“17वीं लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ बनाए गए हैं. इसके साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से विजयी बैद्यनाथ प्रसाद महतो को जेडीयू संसदीय दल के उप नेता और सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत को लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के मुख्य सचेतक का दायित्व सौंपा गया है.”
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी को हराकर जीत दर्ज की है. सिंह बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में भी शमिल थे.
बिहार में बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले जाएंगे जेल
बिहार में अब अपने बूढे माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल भी जानी पड़ सकती है. बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि बिहार में रहने वाली संतानें अगर अब माता-पिता की सेवा नहीं करेंगी तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है. माता-पिता की शिकायत मिलते ही ऐसी संतानों पर कार्रवाई होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि आज के बदले सामाजिक परिवेश में अपने बच्चों को परवरिश देने वाले माता-पिता को सामाजिक के साथ-साथ कानूनी संरक्ष्रण देना सरकार का भी कर्तव्य है. पूरे देश में बिहार संभवत: ऐसा पहला राज्य होगा जहां यह कानून लागू किया जा रहा है.
बिहार कैबिनेट ने पुलवामा शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया
बिहार सरकार ने पुलवामा में शहीद हुए बिहार के सीआरपीएफ जवानों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि मंत्रिपरिषद ने पुलवामा हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों के आश्रितों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी देने को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि शहीद हुए जवानों की पत्नी की लिखित सिफारिश पर उनके आश्रितों को नौकरी दी जाएगी .
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में इस साल फरवरी में फिदायीन आतंकी ने सीआरपीएफ की कर्मियों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया जिसमें बल के 40 जवान शहीद हो गए थे जिनमें से दो जवान- भागलपुर निवासी रतन कुमार ठाकुर और पटना जिले के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा शामिल थे.
इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को ‘राइट टू सर्विस एक्ट’ के दायरे में लाने पर भी मुहर लगा दी है. संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने 55.84 करोड़ रुपये की लागत से पटना में बनने वाले क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के लिए विदेश मंत्रालय को 1.46 एकड़ भूमि देने को भी मंजूरी दे दी है. मंत्रिपरिषद ने सुपौल जिले में 130 मेगावाट की डगमरा जल विद्युत परियोजना के डीपीआर तैयार करने के लिए 11.68 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें - नीतीश ने बिहार से बाहर बीजेपी को कहा-गुडबाय, ममता बोलीं- थैंक्यू
लालू के 72वें जन्मदिन पर 72 पाउंड का केक
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उनका 72वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने 72 पाउंड का केक काटा. लालू के जन्मदिन पर हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन राबड़ी ने अपने पति लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
लालू के जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा. कार्यकर्ताओं ने लालू के 72वें जन्मदिन पर 72 पाउंड का केक काटा और लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अपने पति लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनएं दी. राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, "प्राणप्रिय आदरणीय लालू प्रसाद जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाइयां. आपको हमारी भी उम्र लग जावे."
लालू प्रसाद के बेटे-बेटियों ने भी अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामना दी. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, "वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और गरीब वर्गो के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्घा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय लालू प्रसाद जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएं."
लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने भी अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. तेजप्रताप ने ट्वीट किया, "तुम्हारी दी आवाज के ऋणी हैं हम, अब जो जागे हैं तो कहां किसी से हैं कम. सामाजिक न्याय के प्रबलतम पुरोधा लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं."
लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी लालू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, "आदरणीय लालू प्रसाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपने अल्पकाल में ही वंचित समाज को जो आत्मसम्मान, आत्मविश्वास व आवाज के अहसास की ताकत दी, उसे कोई झुठला नहीं सकता. समाज व मानसिकता बदलने में जमाने बदल जाते हैं, इस लिहाज से आपका योगदान अतुलनीय है."
बता दें कि लालू इन दिनों चारा घोटाले के मामले में झारखंड की जेल में सजा काट रहे हैं. फिलहाल लालू स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.
देखें वीडियो - बिगड़ती सेहत और घटती सियासी ताकत, लालू यादव क्या कर पाएंगे वापसी?
विश्व शांति स्तूप स्थापना दिवस समारोह पर जुटेंगे देश-विदेश के बौद्ध धर्मावलंबी
बिहार के राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप के 50वें स्थापना दिवस समारोह में देश और विदेश के हजारों धर्मावलंबी और विचारक भाग लेंगे. राज्य सरकार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी इस समारोह में भाग लेने का न्योता देगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पर्यटन विभााग और जिला प्रशासन ने इस समारोह को लेकर तैयारी तेज कर दी है.
पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार ने बताया कि राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आयोजन को भव्य बनाने के लिए मेहमानों की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश-विदेश केबौद्ध धर्मावलंबी पहुंचेंगे.
25 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह समारोह तीन दिवसीय होगा, जिसमें बौद्घ धर्म के गुरु दलाई लामा के भी पहुंचने की संभावना है. पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "इस समारोह में चीन, जापान, यूरोप, अमेरिका, श्रीलंका, नेपाल, इंगलैंड, थाईलैंड सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. बौद्ध धर्म के मानने वाले भारत में उन देशों के राजदूतों को भी आमंत्रित किया जाएगा."
कार्यक्रम के आयोजन के लिए बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में 25 एकड़ भूमि को चुना गया है. उन्होंने कहा कि राजगीर रोप-वे के निर्माण के साथ-साथ विश्व शांति स्तूप तक जाने वाली सीढ़ियों की मरम्मत, पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने इस समारोह को लेकर समीक्षा बैठक की थी और अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे.
पटना में बिजनेसमैन ने पत्नी और बच्चों को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या की
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को एक जाने-माने कपड़ा व्यवसायी के घर से पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, व्यवसायी ने पहले बच्चों और पत्नी की हत्या की और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी निवासी 40 वर्षीय अशोक सर्राफ अपने परिजनों के साथ रहते थे. सोमवार की रात खाना खाकर सभी लोग सो गए थे. सुबह जब वे नहीं उठे तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. यहां आकर पुलिस ने एक कमरे से तीन लोगों के शव को बरामद किया.
घटनास्थल पर पहुंचे पटना के पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अशोक सर्राफ द्वारा पहले पत्नी और बच्चों को गोली मारकर खुद आत्महत्या का लग रहा है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है. सर्राफ का एक बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(इनपुट: IANS और भाषा)
ये भी पढ़ें - Qलखनऊ:आज सोनिया,प्रियंका का रायबरेली दौरा,योगी करेंगे ‘फीडबैक टूर’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)