लालू ने झारखंड में जीत का किया स्वागत, हेमंत को दी बधाई
झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की जीत पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुशी जताते हुए हेमंत सोरेन को बधाई दी है.
लालू प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएं. असीम आशीष... मनोकामना पूर्ण हुई. झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार व पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है. लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद. जोहार झारखंड.’
तेजस्वी यादव: CM ने चूड़ियां पहनी हैं, क्योंकि...
नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में अराजक तत्वों पर कार्रवाई न करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम ने चूड़ियां पहनी हुई हैं, क्योंकि वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जो राज्य की व्यवस्था खराब कर रहे हैं.
NDTV की खबर के मुताबित, तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बीजेपी के नेता टीवी पर होने वाली डिबेट में कहते हैं कि ठोकेंगे और शांत करेंगे. गिरिराज सिंह हमेशा भड़काऊ भाषण देते हैं. ये ऐसा है कि मानों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चूड़ियां पहनी हों. अराजक तत्वों को फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अगर वह इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें फौरन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.’
प्रधानमंत्री जी जनता आपको पहचान गई: पप्पू यादव
झारखंड विधानसभा में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद,जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की प्रधानमंत्री जी जनता आपको पहचान गई है.
पप्पू यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, जनता आपको पहचान गई. कपड़ों से पहचानने जैसी ओछी बात करने की आपकी मानसिकता, आपकी असलियत समझ गई. अब आपकी काठ की हांडी नहीं चढ़ने वाली है, हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाक, मंदिर-मस्जिद के अलावा तो बस अडानी-अंबानी ही आपकी राजनीति है. इसको झारखंड ने करारा जवाब दिया है.’
बीजेपी का अहंकार तोड़ने के लिए शुक्रिया: तेजप्रताप
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर बीजेपी को हराने के लिए मतदाताओं को शुक्रिया कहा है.
तेजप्रताप ने ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी के अहंकार की लंका में आग लगाने के लिए झारखंड के समस्त मतदाता बंधुओं को शुक्रिया. महागठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा.’
मुजफ्फरपुर: कंबल वितरण में मची भगदड़,1की मौत
मुजफ्फरपुर शहर के छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के परिसर में गर्म कपड़ों के वितरण के दौरान लापरवाही से मची भगदड़ में एक महिला की मौत मौत हो गई है, जबकि दर्जनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई महिलाओं को बेहोशी की हालत में खींच कर भीड़ से निकाला गया.
मुफ्त कंबल वितरण को ले कर लोग रात से ही लाइन में लग गए थे, जब सुबह वितरण शुरू हुआ तो लोगों के बीच भगदड़ मच गई जिसपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. मृतका के पति के बयान पर आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)