ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः इलाज के लिए मुंबई पहुंचे लालू, 30 मई तक 12वीं के नतीजे

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलाज के लिए मुंबई रवाना हुए लालू यादव

चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे और इस समय अस्थायी जमानत पर रिहा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद हार्ट संबंधी तकलीफों के इलाज के लिए मंगलवार रात मुंबई पहुंचे.

लालू को झारखंड हाई कोर्ट ने 6 हफ्ते की जमानत दी है. लालू के साथ उनके बड़े तेजप्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या राय, बड़ी बेटी डॉ. मीसा भारती और विधायक भोला यादव भी मुंबई गए हैं.

लालू के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि लालू ने मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर रमाकांत पांडा से मिलने का समय मांगा है. लालू मुंबई से बेंगलुरू जाएंगे, जहां वह किडनी की तकलीफ के बारे में अस्पताल के विशेषज्ञों से विचार विमर्श करेंगे. लालू हाई बीपी और डायबीटिज जैसी कई बीमारियों से परेशान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

मुजफ्फरपुर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. सरैया अनुमंडल पुलिस अधिकारी शंकर झा ने बताया कि मणिकपुर चौक के नजदीक एक बोलेरो जीप ने सड़क पार कर रही एक किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

किशोरी को टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और यह जीप सामने से आ रही बालू लदे एक ट्रक से टकरा गयी, जिससे जीप चालक सुबोध राय की मौत हो गयी.हादसे में तीन अन्य जख्मी हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीबीआई ने राबड़ी से की पूछताछ

सीबीआई की एक टीम ने नोटबंदी के बाद एक सहकारी बैंक में बड़ी राशि जमा करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान रिकार्ड किया.

लालू प्रसाद के करीबी विधायक भोला यादव ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने नोटबंदी के बाद बैंक में करीब 10 लाख रुपये जमा कराने के मामले में बतौर गवाह उनसे पूछताछ की है. इस मामले में कुछ दस्तावेजों पर भी सीबीआई ने उनके हस्ताक्षर लिए हैं.

जिस समय राबड़ी देवी से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे, उस समय लालू प्रसाद भी आवास पर ही मौजूद थे. भोला यादव ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने इनकम टैक्स रिटर्न में भी इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि करीब 20 से 25 मिनट की पूछताछ के बाद सीबीआई के अधिकारी वापस लौट गए. सीबीआई इससे पहले रेलवे के दो होटलों के टेंडर मामले में भी राबड़ी से पूछताछ कर चुकी है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 मई तक जारी हो सकते हैं 12वीं के रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 30 मई तक बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित कर सकता है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख पाएंगे.

बिहार बोर्ड के इंटर 2018 का रिजल्ट तैयार हो चुका है. रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी तैयार कर लिए गए हैं. अब BSEB ने टॉपर वेरिफिकेशन करना मंगलवार से शुरू कर दिया है. गोपनीयता बनी रहे इसके लिए टॉप- 30 में शामिल सारे छात्रों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

इसके लिए टॉपर को पटना में अलग-अलग जगहों पर बुलाया जा रहा है. टॉपर का वेरिफिकेशन 4 से 5 दिन चलेगा. टॉपर के अभिभावकों को भी बुलाया जा रहा है. टॉपर का फिजिकल के साथ उनके सारे सब्जेक्ट के कॉपी को एक्सपर्ट से दिखाया जाएगा.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहन भागवत के पटना पहुंचते ही सियासी पारा चढ़ा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार पहुंचते ही सियासी पारा गर्म हो गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. भागवत के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी ने सत्ता पक्ष पर जोरदार निशाना साधा है. आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि आखिर कैसी मजबूरी है कि नीतीश कुमार अपने राजनीति के सिद्धांतों को बलि दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में सांप्रदायिक राजनीति हो रही है, जिसका समर्थन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपनी विचारधारा को त्याग दिया है."

इधर, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "आरएसएस देश की सांस्कृतिक धरोहर है. आरएसएस पर किसी को अंगुली उठाने का नैतिक बल नहीं है."

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें-Qलखनऊ: मायावती-अखिलेश आज एक मंच पर, बीजेपी MLA से रंगदारी मांगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×