नक्सली घटनाओं में कमी, तीसरे से 5वें स्थान पर पहुंचा राज्य
बिहार पुलिस का दावा है कि राज्य अब नक्सली घटनाओं के मामले में देशभर में तीसरे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. पुलिस ने अन्य आपराधिक घटनाओं में भी कमी आने का दावा किया है.
“नक्सली समस्या के मामले में पहले बिहार देशभर के राज्यों में तीसरे स्थान पर था, लेकिन नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए गए अभियान के कारण स्थिति में बहुत सुधार आया है. नक्सली वारदातों के मामलों में अब बिहार का नाम छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र के बाद अब पांचवें नंबर पर आता है.”एस के सिंघल, एडिशनल डीजीपी
उन्होंने बताया कि साल 2016 में जहां बिहार में 100 नक्सली घटनाएं हुई थीं, वहीं साल 2017 में 71 नक्सली घटनाएं घटी थीं. इसके अगले साल यानी 2018 के अगस्त माह तक मात्र 25 नक्सली वारदातें हुई हैं.
(इनपुटः IANS)
सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में ED
राज्य में 1200 करोड़ रुपये से अधिक के सृजन घोटाले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. घोटाले की रकम से लोगों ने चल-अचल संपत्ति खूब बनायी है. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. इस रकम को प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में लगाया गया है.
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ईडी को इससे संबंधित अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. इसमें सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हैं. जल्दी ही इससे जुड़े लोगों पर ईडी हाथ डालेगी. सृजन घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. करीब 12 महीनों में सीबीआई 23 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. एक आरोपी नाजिर महेश मंडल की मौत हो चुकी है. अगस्त, 2017 में इस घोटाले का खुलासा होने के बाद से जांच जारी है.
(इनपुटः प्रभात खबर)
अस्पताल में परेशान लालू यादव
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. उन्हें वहां कुत्ते और मच्छर से डरने की खबर है. लालू के करीबी और आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि लालू प्रसाद अस्पताल में कुत्तों से परेशान हो गए हैं. उन्होंने शिकायत की है कि कुत्तों के भौंकने की वजह से रात में उनकी नींद बार-बार टूट जाती है. उन्होंने रिम्स के नए बने पेइंग वार्ड में खुद को शिफ्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मच्छर भी हैं, जिससे उन्हें डेंगू का भय बना रहता है.
इस खबर के मीडिया में आने के बाद जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, "अब देखिए. अभी तक तो अदालत से ही बाहर रहने का गुहार लगा रहे थे, अब 'कुत्ता' और 'मच्छर' से भी डर लगने लगा. महोदय, आपके राज में बिहार की जनता भी बहुत डरी हुई थी. कहावत है न 'बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए."
(इनपुटः IANS)
पिछले हफ्ते लालू की जमानत बढ़ाए जाने की याचिका ठुकरा दिए जाने के बाद उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा था. हालांकि, बाद में उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.
राज्य में विकसित किए जा रहे 900 से अधिक टूरिस्ट स्पॉट
बिहार में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन रोडमैप बना. इसमें विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने पर जोर है. करीब 900 से अधिक पर्यटन स्थलों को चिह्नित किया गया है. राज्य सरकार इन स्थलों को चरणबद्ध तरीके से विकसित कर रही है. सूफी, जैन, सिख, बौद्ध और रामायण सर्किट विकसित हो रहा है.
इसके तहत मधुबनी में 49, पूर्वी चंपारण में 32 और गोपालगंज में 30 नए जगहों की पहचान की गई है. राजधानी पटना में सैलानियों के घूमने लायक 38 स्थान हैं. इसके बाद गया और नालंदा का स्थान आता है. पर्यटन विभाग ने सभी जिलों के डीएम से उन जिलों के पर्यटन स्थल और पर्यटन की संभावनाओं वाले स्थल की विस्तार से जानकारी मांगी थी. राज्य के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और अन्य जन प्रतिनिधियों को भी कहा गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की जानकारी डीएम के माध्यम से सरकार को उपलब्ध कराएं.
(सोर्सः भास्कर)
नाबालिग लड़की का सिर मुंडवाया, मामला दर्ज
अररिया जिले के जोकीहाट थाना में एक नाबालिग लड़की का सिर मुंडाया गया, उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर दिया गया. पुलिस मुख्यालय ने सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की एक सहेली की कुछ दिन पहले शादी हुई थी. सहेली के पति को किसी तरह पता चल गया कि उसकी पत्नी ने किसी कारणवश विवाह से पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस घटना की सत्यता जांचने के लिए उसने पत्नी की सहेली को फोन किया. उसने इसकी पुष्टि कर दी. दो दिन पहले जब पीड़िता की सहेली का पति अपने ससुराल आया तो उसने इस बात की चर्चा अपने ससुराल वालों से की. वे लोग आक्रोशित हो गए और उस घटना की पुष्टि करने वाली लड़की से बदला लेने की ठान ली.
अररिया महिला थाना की प्रभारी मीरा कुमारी ने सोमवार को बताया कि सच बताने वाली लड़की से बदला लेने के लिए उसके सहेली के पति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़िता को अपने घर बुलवाया और उसे पकड़कर उसका सिर मुंडवा दिया और उसे निर्वस्त्र कर दिया. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(इनपुटः IANS)
ये भी पढ़ें- नोटबंदी के 3 बड़े साइड इफेक्ट और एक ‘फायदा’ जो बोला पर हुआ नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)