ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः नीतीश ने नामांकन दाखिल किया, लालू-राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश, सुशील मोदी सहित 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार समेत सात उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किए.

बिहार विधान परिषद के लिए 26 अप्रैल चुनाव होने है. 11 सीटों के लिए अबतक 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है. ऐसी स्थिति में मतदान की संभावना कम है.

बिहार में सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से सोमवार को सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने नामांकन दाखिल किया, जबकि जेडीयू की ओर से पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर ने पर्चा दाखिल किया है. कांग्रेस की ओर से एकमात्र सीट के लिए प्रेमचंद्र मिश्रा ने नामांकन का पर्चा भरा.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी फिर से जाएंगे विधान परिषद
(फोटोः PTI)

आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और मोहसिन कादिर और संतोष सुमन (पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र) ने पहले ही नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू, राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट

सीबीआई ने 2006 के आईआरसीटीसी होटल रखरखाव अनुबंध मामले में अनियमितता पाए जाने की जांच करते हुए सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, रेलवे बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी, आरजेडी के सांसद पी.सी. गुप्ता और अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया. ,

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, एजेंसी ने 12 लोगों और दो कंपनियों के खिलाफ दिल्ली की अदालत में चार्जशीट दाखिल किया. इनके अलावा सीबीआई के आरोपपत्र में रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य बी.के. अग्रवाल का भी नाम है जो उस समय आईआरसीटीसी में जीजीएम थे.

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल दर्ज हुए मामले में अग्रवाल का नाम नहीं था. उनके खिलाफ सबूत पाए जाने के बाद उनका नाम भी आरोपपत्र में दाखिल किया गया.

सीबीआई ने आईआरसीटीसी के पूर्व जीजीएम वी.के. अस्थाना, आईआरसीटीसी के तत्कालीन कंपनी सेक्रेटरी व जीजीएम आर.के. गोगिया, आईआरसीटीसी के तत्कालीन निदेशक रमेश सक्सेना के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया. यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे. सीबीआई ने 10 अप्रैल को इस मामले में राबड़ी देवी से पटना में घंटों पूछताछ की थी.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
लालू,राबड़ी,तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
(फोटो: Twitter)
0

आरजेडी को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी को वित्तीय वर्ष 2014-15 की अब तक पार्टी की ऑडिट रिपोर्ट नहीं देने के कारण पार्टी की मान्यता निलंबित करने की चेतावनी दी है.

चुनाव आयोग की तरफ से 13 अप्रैल को इस मामले में जारी नोटिस के मुताबिक, आरजेडी की ओर से अगले महीने के शुरू तक ऑडिट रिपोर्ट नहीं देने पर पार्टी की मान्यता निलंबित करने की चेतावनी दी गयी है.

नियमानुसार प्रत्येक राजनीतिक दल के लिए हर साल 31 अक्टूबर तक पार्टी की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य है. आयोग द्वारा पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नाम जारी नोटिस में कहा गया है कि आरजेडी ने साल 2014-15 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट अब तक नहीं दी है. इसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2015 थी. इस अधार पर आयोग ने आरजेडी प्रमुख को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि क्यों न उनकी पार्टी के खिलाफ चुनाव चिन्ह ( आरक्षण एवं आवंटन ) आदेश 1968 के पेराग्राफ 16 ए के तहत कार्रवाई की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर एसएसपी के आवास पर छापा

मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर सोमवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम छापेमारी की. सूत्रों का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमारी की गई.

स्पेशल विजिलेंस के आईजी रत्न संजय ने छापेमारी की पुष्टि की. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसएसपी विवेक कुमार के आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसमें बीमा के कागजात, नगदी और कई अन्य कागजात शामिल हैं. मिले कागजातों की जांच की जा रही है.

कुमार मुजफ्फरपुर में पिछले दो साल से एसएसपी के पद पर कार्यरत हैं. वे भागलपुर के एसएसपी भी रह चुके हैं. इन पर शराब कारोबारियों से मिलीभगत का भी आरोप लग चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क दुर्घटना में 5 की मौत

अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अज्ञात वाहन द्वारा एक ही परिवार के छह लोगों को कुचल दिए जाने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के मुताबिक, सुपौल के रहने वाले कई लोग अररिया में एक रिश्तेदार से मुलाकात कर एक कार से वापस सुपौल जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर चकरदाहा के समीप कार का एक टायर पंक्चर हो गया. सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर लोग पंक्चर बनवा रहे थे, इसी दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने 6 लोगों को कुचल दिया और फरार हो गया.

नरपतगंज के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों में चार एक ही परिवार के लोग हैं. मृतकों की पहचान सुपौल के रहने वाले गौतम मिश्र, विजय मिश्र, भरत मिश्र, शंकर मिश्र और रूपेश सिंह के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- कठुआ से उन्नाव तक, जिन्हें नाज है हिंद पर वो कहां हैं ?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×