ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: PM मोदी ने RJD पर साधा निशाना, गिरिराज के खिलाफ FIR दर्ज

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'लालटेन' वाले बिजली पहुंचाने के बजाय मॉल बनाने में जुटे रहे:PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में रैली कर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिजली के मुद्दे पर आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'लालटेन' वाले भी बिहार के गांव में बिजली पहुंचा सकते थे, लेकिन वे मॉल और धन बनाने में जुटे रहे.

पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, “नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी को बधाई देता हूं कि इन्होंने बिहार से ‘लालटेन’ को हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया और हर घर में बिजली पहुंचा दी.”

मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पहले होटल बनते थे, मॉल बनते थे, रेलवे में टेंडर में कमीशन लिए जाते थे, यही मिलावट करने वालों की सच्चाई है. बता दें कि 'लालटेन' आरजेडी का चुनाव निशान है.

दरभंगा में एनडीए की ओर से बीजेपी ने गोपाल जी ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. यहां चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरभंगा में बोले नीतीश, भारत का कद दुनिया में ऊंचा हुआ है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते भारत का कद दुनिया में ऊंचा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आतंकवाद के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हुई है, उससे मनोबल ऊंचा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भारतवासियों में आत्मसम्मान का भाव पैदा हुआ है.

दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार की आज ऐसी कई योजनाएं हैं, जिससे गरीबों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों, महादलितों, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को सीधे तौर पर लाभ पहुंच रहा है.

नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंच पर मौजूदगी में उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है, उसी तरह मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.

उन्होंने दरभंगा से व्यावसायिक हवाईसेवा शुरू होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब यहां के लोग विमान से दिल्ली, मुंबई जा सकेंगे. नीतीश ने कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं, सबका साथ सबका विकास. हम कहते हैं न्याय के साथ विकास. हम इसी सोच और नीतियों पर काम करते हैं."

गिरिराज के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बिहार के बेगूसराय से एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह के दिए गए एक बयान को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. सिंह पर आरोप है कि बुधवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है.

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज ने एक जनसभा में कहा था, “जो वंदेमातरम् नहीं कहेगा, उसे कब्र के लिए तीन हाथ जगह भी नहीं मिलेगी.”

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गिरिराज का यह बयान अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

बेगूसराय में गिरिराज का मुकाबला वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार कन्हैया कुमार और महागठबंधन के कैंडिडेट तनवीर हसन से है. बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी का मंच टूटा, कई लोगों को मामूली चोटें

बिहार में मुंगेर में एक चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का मंच टूट गया, जिसमें वे बाल-बाल बच गए.

आरजेडी के एक नेता ने बताया कि मंच पर क्षमता से अधिक लोग पहुंच गए, जिस कारण मंच टूट गया. मंच टूटने के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य बनाया.

उन्होंने बताया कि तेजस्वी प्रसाद यादव मुंगेर मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब मंच पर 50 से ज्यादा लोग सवार थे. जैसे ही तेजस्वी का भाषण समाप्त हुआ, अचानक कई लोग मंच पर चढ़ने लगे और सेल्फी लेने लगे.

तेजस्वी ने भाषण खत्म कर सभा में उपस्थिति जनसमूह से पूछा कि “आप लोग अगर हाथ उठा कर कहेंगे तो महागठबंधन की प्रत्याशी नीलम देवी को विजय की माला पहना देंगे.” जनता ने हाथ उठाया और तेजस्वी ने जैसे ही नीलम देवी को माला पहनाई, मंच टूट गया.

इस घटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, तेजस्वी यादव सहित कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बता दें कि मुंगेर से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने नीलम देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. नीलम मोकामा क्षेत्र के विधायक बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाटलिपुत्र से रामकृपाल और मीसा ने नामांकन का पर्चा भरा

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

नामांकनपत्र दाखिल करने के बाद रामकृपाल यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा, "यहां की जनता यह चुनाव लड़ रही है. मैं तो इस क्षेत्र का सेवक हूं."

राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी पाटलिपुत्र से नामांकन पर्चा भरा. मीसा अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचीं और नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान वो अपने पिता लालू प्रसाद की एक तस्वीर अपने साथ लिए रहीं. नामांकन के समय भाई तेजस्वी और तेजप्रताप सहित आरजेडी के कई नेता मौजूद रहे.

मीसा ने लालू प्रसाद को याद करते हुए कहा, "पापा की कमी खल रही है. लालू प्रसाद मेरी ताकत हैं." मीसा ने कहा कि पांच साल तक पाटलिपुत्र क्षेत्र में कोई में काम नहीं हुआ है. इस बार जनता मेरे साथ है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव मीसा को हराकर संसद पहुंचे थे. पाटलिपुत्र में 19 मई को मतदान होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×