युवाओं को रोजगार चाहिए, NPR नहीं : कन्हैया
जन-गण-मन यात्रा के इक्कीसवें दिन समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए, NPR नहीं.
कन्हैया ने कहा कि-
“शाह और शहशांह को युवाओं के सब्र का इम्तिहान लेना अब बंद कर देना चाहिए. देश के युवाओं को रोज़गार चाहिए, NPR नहीं.”
बिहार में NDA की वापसी PK को फूटी आंखों भी नहीं सुहायी:सुशील मोदी
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि,बिहार में एनडीए सरकार की वापसी प्रशांत किशोर को फूटी आंखों भी नहीं सुहायी.
एक ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि-
“बिहार में एनडीए सरकार की वापसी प्रशांत किशोर को फूटी आंखों भी नहीं सुहायी, इसलिए वे लालू प्रसाद से नीतीश कुमार की फिर दोस्ती कराने में लगे रहे. जब उनकी दाल नहीं गली, तो नागरिकता कानून को बहाना बना कर नीतीश कुमार को निशाना बनाने लगे. वे लालटेन पार्टी के लिए काम करने लगे...”
पप्पू यादव ने दिया PK को साथ आने का निमंत्रण
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बिहार के विकास के लिए साथ आने का निमंत्रण दिया और कहा कि, जनता अब पक्ष और विपक्ष दोनों से ऊब चुकी है और एक नया गठबंधन चाहती है.
‘हम एक मजबूत संकल्प लेकर प्रशांत किशोर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और वाम दलों के साथ एक नया मोर्चा बनाएंगे और राज्य को विकास के पथ पर ले जाएंगे.’पप्पू यादव , जन अधिकार पार्टी के प्रमुख
नक्सलियों ने हाईस्कूल को डायनामाइट से उड़ाया, CAA विरोधी पर्चे छोड़े
बिहार के गया जिले के सोनदाहा हाईस्कूल की बिल्डिंग को नक्सलियों ने मंगलवार रात डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया.
एसएसपी राजीव मिश्र ने बुधवार को बताया कि इस वारदात में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है. नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.
पुलिस ने घटना वाली जगह से पर्चे बरामद किए हैं, जिसमें CAA, NPR और NRC का विरोध किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)