ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः राबड़ी-तेजस्वी की आज पेशी, SC-STकानून के विरोध में प्रदर्शन

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IRCTC मामले में तेजस्वी-राबड़ी की आज कोर्ट में पेशी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे. आईआरसीटीसी मामले में अदालत ने लालू यादव को उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा था.

यह मामला 2006 में रांची और पुरी में दो आईआरसीटीसी होटलों के टेंडर में कथित अनियमितताओं से संबंधित है.

इसमें आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू ने एक निजी कंपनी द्वारा पटना में एक महत्वपूर्ण जगह पर तीन एकड़ का व्यावसायिक प्लॉट बतौर रिश्वत लिया था. दिल्ली रवाना होने के पहले राबड़ी देवी और तेजस्वी ने पटना कहा, "न्यायिक प्रक्रिया है, पूरा तो करना ही होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समस्तीपुर में दिनदहाड़े लाख लूट और हत्या

समस्तीपुर जिले के नगर थाना में गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने एक गार्ड की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब वह एलआईसी ऑफिस के रुपये कैशवैन में रखने जा रहा था. बदमाश 52 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, एक्सिस बैंक का कैशवैन ताजपुर रोड स्थित एलआईसी ऑफिस से अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी रुपये लाने गया था. एक गार्ड एलआईसी कार्यालय से 52 लाख रुपये लेकर कैशवैन में रखने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने गार्ड पर गोलीबारी कर दी और रुपये का थैला लेकर फरार हो गए. घायल गार्ड बंधु राय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. मामले की जांच की जा रही है.

लालू ने रांची CBI कोर्ट में किया सरेंडर

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला मामले में अपनी सजा काटने के लिए गुरुवार को सीबीआई अदालत में सरेंडर कर दिया. जज एसएस प्रसाद ने आदेश दिया कि उन्हें बिरसा मुंडा सेंट्रल भेजा जाए. जज ने कहा कि जेल से बाद में उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज के लिए शिफ्ट किया जा सकता है.

झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें 24 अगस्त को 30 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा था. वह 11 मई से अंतरिम जमानत पर थे. अदालत में सरेंडर करने के लिए आरजेडी चीफ बुधवार देर शाम झारखंड पहुंचे और गुरुवार दोपहर उन्होंने सरेंडर किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख हेमंत सोरेन और झारखंड विकास मोर्चा प्रमुख बाबूलाल मरांडी सहित राज्य के कई नेताओं ने लालू से रांची के एक गेस्ट हाउस में मुलाकात की, जहां वह ठहरे हुए थे. दिसंबर 2017 में चारा घोटाले के मामले में दोषी साबित होने के बाद लालू रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एससी-एसटी कानून के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन

एससी-एसटी कानून में संशोधन के विरोध में गुरुवार को बिहार के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन किया गया. बेगूसराय, गया, पटना सहित विभिन्न इलाकों में सवर्ण समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और इस कानून के विरोध में नारेबाजी की. गया सहित कई जिलों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के साथ झड़प की भी सूचना है.

पुलिस के मुताबिक, राज्य के विभिन्न हिस्सों में 'बिहार बंद' के दौरान प्रदर्शनकारी सुबह से ही सड़कों पर उतर गए और सड़क जाम कर दिया. सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोधगया: बच्चों के साथ दुराचार के आरोप में भिक्षु गिरफ्तार

गया जिले के एक स्कूल और मेडिटेशन सेंटर के संचालक और भिक्षु को बच्चों के साथ दुराचार और अनैतिक काम करने के आरोप में बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तीपुर स्थित प्रजना ज्योति बुद्धिस्ट नोविस स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर के बच्चों ने पढ़ाने के नाम पर भिक्षु भंते सुजाय संघप्रिय पर दुराचार, अनैतिक कार्य, मारपीट और भोजन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया.

गया के एसपी अनिल कुमार ने कहा, "संस्था में नाबालिग बच्चों के साथ दुराचार, यौनाचार किए जाने का मामला पता चलते ही प्रभारी भिक्षु को गिरफ्तार कर लिया गया है. संस्था के करीब 15 नाबालिग बच्चों के बयान के आधार पर बोधगया में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है." इस केंद्र के सभी बच्चों को एक अन्य आश्रम में रखा गया है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, जेल से ले जाया गया अस्पताल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×