ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: SC की राज्य सरकार को फटकार, तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

13 point रोस्टर मामले पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 13 point रोस्टर का विरोध न करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े-हाथो लिया है. नितीश कुमार पर रोस्टर मुद्दे पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 'अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) और पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को खत्म करने के केंद्र सरकार के 13 सूत्री रोस्टर' के खिलाफ आवाज न उठाने के लिए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी का साथ देने के लिए नीतीश कुमार की खिंचाई की. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार आरक्षण खत्म करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गहरी साजिश में शामिल रहे हैं. अगर आप रोस्टर के खिलाफ नहीं बोलते हैं और आरएसएस का भगवा जामा पहनते हैं तो आपको इसके लिए पुरस्कृत किया जाएगा..और प्रधानमंत्री बनाया जायेगा."

पिछले सप्ताह तेजेस्वी ने दिल्ली में 13 सूत्री रोस्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया था.इस दौरान उन्होंने कहा था कि आरक्षण, आय में सुधार करने की योजना नहीं है बल्कि पिछड़ी जातियों को प्रतिनिधित्व प्रदान करने की नीति है. उन्होंने जनसंख्या के अनुसार ओबीसी के आरक्षण में वृद्धि की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेल्टर होम केस: SC का बिहार सरकार को फटकार, सभी केस दिल्ली में ट्रांसफर करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से संबंधित मामले को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत को इस मामले की लगातार सुनवाई कर सभी मामले को 6 महीने के अंदर समाप्त करने का निर्देश दिया है. इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने कहा,"कोई भी दोषी नहीं बचेगा लेकिन यही मामले का अंत नहीं है."

मामले की सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने बिहार सरकार के वकील से इस केस से संबंधित जो भी जानकारी मांगी उसे देने में वो असमर्थ दिखे.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "हम एक ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति चाहते है जो मामले का जानकार हो. आप सरकार चला रहे हैं. आप कानून के अनुसार कैसे सरकार चला रहे हैं. हम सभी जवाब चाहते हैं. साथ ही प्रधान न्यायाधीश ने चेताया कि अगर सवालों का जवाब नहीं मिला तो बिहार के मुख्य सचिव को समन भेजा जायेगा.

0

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद; पिता के सामने बेटी से किया गैंगरेप

बिहार राज्य के किशनगंज जिले में बेलगाम अपराधियों ने एक युवती के साथ उसके पिता के सामने ही समुहुक दुष्कर्म किया. बुधवार को पीड़ित युवती ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की. पुलिस अधिकारीयों ने गुरुवार को बताया कि 19 वर्षीय पीड़ित युवती को उसके गांव के ही छह युवकों ने मंगलवार देर रात उसके घर घुस कर उसे जबरन बाहर निकाला. फिर उसे घसीटकर पास के सुनसान खेतों की ओर ले गए जहां उन सभी आरोपियों ने पीड़िता के पिता के सामने ही उसकी इज्जत लूट ली. इस दौरान बदमाशों ने उसके पिता को पेड़ से बांध रखा था.

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों ने उसे और उसके पिता को पुलिस से संपर्क न करने की धमकी भी दी. किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.आरोपी फरार हैं और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पूर्णिया में जनसभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार के पूर्णिया जिले में जनसभा को सम्बोधित किया. बीजेपी के हिंदूवादी फायरब्रांड नेता के मंच पर पहुँचते ही चारो तरफ जय श्री राम के नारे लगने लगे. योगी की यह सीमांचल में पहली जनसभा थी. मंच से योगी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने समर्थकों को कहा कि बिहार सीता माता की जन्मभूमि है.

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव पर हमला करते हुए योगी ने कहा की NDA की सरकार आने से बिहार में सुशासन का राज और लोगों को लालू के जंगल राज से मुक्ति मिली है. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. योगी ने साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि संगठन में रहकर काम करना और संगठन को मजबूत बनाना हमारा कर्तव्य है.

ये भी पढ़ें - Q लखनऊ: विधानसभा में बजट हुआ पेश, लखनऊ पहुंचेंगे राहुल-प्रियंका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×