ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: तेजप्रताप का नीतीश-मोदी पर तंज, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीतीश कुमार की कैबिनेट का बड़ा फैसला, लिए खास फैसले

  • Emergency में सभी विधायकों को एयर एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी
  • Senior Citizen को 400 रुपये की सामाजिक पेंशन मिलेगी
  • 80 साल या उससे अधिक को 500 रुपये की पेंशन मिलेगी
  • पत्रकार पेंशन नियमावली 2015 रद्द
  • शिक्षा सेवक, तालमी मरकज का मानदेय बढ़कर 10 हजार रुपये
  • आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इस बैठक में कैबिनेट ने सरकार के 43 एजेंडों पर मुहर लगाई. सोमवार को इस बैठक के बाद बिहार सरकार ने शिक्षा सेवकों के मानदेय को बढ़ने का फिसला किया.

APL परिवार को मुफ्त में बिजली कनेक्शन. विकास मित्रों का मानदेय बढ़कर हुए 12500 रुपये. पत्रकार पेंशन नियमावली 2019 की मंजूरी. 

उनके मानदेय में 2000 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गयी है. वहीं शिक्षा मित्रों के मानदेय को भी बढ़ाया गया है. अब उनको हर महीने वेतन के रूप में 10,000 रुपये का मानदेय मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजप्रताप का नीतीश-मोदी पर तंज

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर पुलवामा हमले के बाद तंज कसा है. तेजप्रताप ने ट्वीट कर कविता लिखते हुए नीतीश-मोदी पर एक साथ हमला बोला है.

तेजप्रताप यादव ने दोनों नेताओं पर लिखा है कि जब देश शोकमग्न था तब नीतीश कुमार और सुशील मोदी राजभवन में चाट पार्टी कर रहे थे. अभी कुछ ही दिन पहले पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आये थे. अपने दौरे में पीएम मोदी ने लोगों को अपने दिलों में उठ रही आग को न बुझने देने की बात कही थी.

पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पहली बार पहुंची बजट सत्र में विधान सभा

नीतीश कुमार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सोमवार को विधान सभा के बजट सत्र में पहुंची.वो बेगूसराय जेल से सीधे पटना पहुंची. मंजू वर्मा विधान सभा अपनी प्राइवेट गाड़ी से पहुंची. जब इस बात की भनक विपक्षी दलों को लगी तो मामले ने तूल पकड़ लिया. सदन में भी वह चुपचाप ही बैठी रहीं.बजट सत्र में यह उनका पहला दिन था.

मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले की जांच के क्रम में सीबीआई द्वारा पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर पर छापेमारी की गई थी और मकान के एक कमरे से 50 गोलियां बरामद की गई थी. मुजफ्फरपुर आवास गृह मामले केसामने आने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीर्ति आजाद कांग्रेस में हुए शामिल

बिहार के दरभंगा लोकसभा से बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद कांग्रेस में शामिल हो गए. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कीर्ति आजाद आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए.

तीन बार सांसद रहे आजाद को भाजपा से 2015 में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निलंबित कर दिया गया था. उस समय केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली DDCA के अध्यक्ष थे.बीजेपी से निलंबन के बाद ऐसी अटकलें लग रही थी कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उनकी पत्नी पूनम आजाद 2016 में AAP में शामिल हुई थी. लेकिन साल 2017 अप्रैल में पूनम कांग्रेस में शामिल हो गईं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य प्रशासनिक पदाधिकारियों का बड़ी संख्या में ट्रांसफर

  • वंदना किनी - भागलपुर कमिश्नर
  • एन एम सफीना -पूर्णियां कमिश्नर
  • नर्मदेश्वर लाल - तिरहुत कमिश्नर
  • राजेश कुमार - मानवाधिकार आयोग के सचिव
  • असंगबा चुबाआओ - कोसी कमिश्नर
  • लोकेश कुमार सिंह - सारण कमिश्नर

नीतीश कुमार सरकार ने 30 IPS अधिकारियों के अलावा 11 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. साथ ही बिहार पुलिस सर्विस के 35 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

इतने बड़े व्यापक पैमाने पर हुए तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. पीके दास को पटना सेंट्रल का सिटी एसपी बनाया गया है. इनके अलावा दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×