ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः तेजप्रताप-तेजस्वी के बीच दरार! RLSP को RJD से न्योता

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुपर 30 के 26 छात्रों को IIT-JEE में मिली कामयाबी

सुपर 30 संस्थान से 26 स्टूडेंट्स ने इस साल आईआईटी-जेईई में सफलता हासिल की है. आनंद कुमार ने 2002 में संस्थान की शुरुआत की थी. जेईई परीक्षा के लिए कमजोर तबके के 30 प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा दी जाती है.

कमजोर बैकग्राउंड से आने वाले 26 छात्रों ने इस साल जेईई परीक्षा पास की है. पिछले 16 साल में संस्थान के करीब 500 छात्रों ने आईआईटी के लिए परीक्षा में सफलता हासिल की है. आनंद कुमार अपने अभियान को देश भर के छात्रों तक ले जाने की योजना बना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RJD ने RLSP को महागठबंधन में शामिल होने का दिया न्यौता

बिहार में विपक्षी पार्टी आरजेडी ने बीजेपी की सहयोगी आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया. उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में यहां एनडीए की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जेडीयू के साथ मिलकर आरएलएसपी को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

“बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा की उपेक्षा हो रही है. बीजेपी उनके साथ पिछले चार साल से सौतेला व्यवहार कर रही है. उनको बिहार में महागठबंधन में शामिल हो जाना चाहिए, जिसमें अब आरजेडी, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा शामिल हैं.”
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

दो दिन पहले तेजस्वी ने कहा था कि नेता के तौर पर नीतीश कुमार से ज्यादा जनाधार कुशवाहा का है. मांझी ने शुक्रवार को कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि, आरएलएसपी ने महागठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव
(फोटोः @tejashwiYadav)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने तेज प्रताप से मनमुटाव से किया इनकार

आरजेडी के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को अपने बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से किसी तरह के मनमुटाव से इनकार किया. तेज प्रताप के एक ट्वीट के बाद उनकी आरजेडी में 'उपेक्षा और दरकिनार' किए जाने की बात कहे जाने की खबर में मीडिया में आ रही थी.

हालांकि तेजस्वी ने कहा, "तेज प्रताप सिर्फ मेरे बड़े भाई नहीं, वह मेरे मार्गदर्शक भी हैं. हमारे बीच मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं है." तेज प्रताप के बयान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेजस्वी ने कहा कि जो कुछ भी मेरे बड़े भाई ने कहा है, वह पार्टी के हित में है और इससे आरजेडी को मजबूत करने में मदद मिलेगी. तेज प्रताप ने शनिवार को कहा था कि पार्टी में कुछ लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं और उन्होंने अपने और छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने वाले आरजेडी के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- इमोशनल तेजस्वी ने लालू यादव को कहा- हैप्पी बर्थडे, पापा !

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराबबंदी के बाद अब तंबाकू पर लग सकता है बैन

राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद नीतीश सरकार अब 'खैनी' (तंबाकू) पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कई बीमारियों के लिए जिम्मेदार 'खैनी' पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा गया है.

उन्होंने कहा कि पान मसाला और गुटखा पहले से ही राज्य में प्रतिबंधित हैं और राज्य में हर पांचवें व्यक्ति के खैनी का आदी होने के मद्देनजर इस पर भी प्रहार किए जाने की जरूरत है. नीतीश सरकार के खैनी पर प्रतिबंध लगाने के विचार की कुछ विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के प्रतिबंध को लागू करने से तंबाकू व्यापार में लगे हजारों लोगों को रोजगार से वंचित कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराब का पता लगाने के लिए 20 ट्रेंड कुत्ते लाने की तैयारी

बिहार में शराब के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने के मकसद से राज्य सरकार की तेलंगाना से 20 विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते को लाने की योजना है. ये सूंघ कर शराब का पता लगायेंगे . बिहार के सीआईडी के अपर पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि तेलंगाना के आईआईटीए में 20 ऐसे पिल्लों को प्रशिक्षित करवाकर बिहार लाया जाएगा जो शराब के अवैध भंडारण को सूंघकर पता लगा लेंगे.

उन्होंने कहा कि विस्फटकों को सूंघकर उनकी पहचान किए जाने के तर्ज पर शराब के भंडारण को सूंघकर पता लगा सकने वाले कुत्ते तैयार किए जाने के लिए सेना के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों से भी संपर्क साधा गया, पर ऐसे कुत्ते उपलब्ध नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि शराब की गंध को सूंघकर पहचान कर पाने वाले ऐसे 20 प्रशिक्षित कुत्तों को बिहार के चारों पुलिस जोन पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में वितरित किया जाएगा.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- नागपुर में जो नहीं हुआ: लेकिन काश, ऐसा हुआ होता!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×