ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, स्टार प्रचारकों में मीसा नहीं

Qपटना में पढ़िए बिहार की तमाम बड़ी खबरें 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पटना से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को बिहार आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की एक टीम ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से कई संदिग्ध कागजात बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि दोनों के तार आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं. राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद एटीएस ने पटना रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा, "पकड़े गए दोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैं." दोनों गिरफ्तार लोगों की पहचान खैरूल मंडल और अबू सुल्तान मलिक के रूप में की गई है. दोनों बांग्लादेश के खुलना परगना के झनौदा जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के चापातल्ला गांव के रहनेवाले हैं.

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस संगठन के कई सदस्यों को बांग्लादेश की पुलिस ने आतंकी घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बिना किसी पासपोर्ट, वीजा या वैध दस्तावेज के अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पारकर भारत में प्रवेश कर गए हैं. दोनों अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी भारतीय मतदातापत्र बनवाकर उसका इस्तेमाल कर रहे थे. ये दोनों देश के विभिन्न शहरों में अपने आतंकी संगठन में जुड़ने के लिए युवकों की तलाश कर रहे थे और बौद्ध धार्मिक स्थलों पर आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे.

पुलिस के अधिकारी का दावा है कि दोनों युवक पिछले 11 दिनों से गया शहर में रह रहे थे. इन दोनों की सीरिया जाकर आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ मिलकर जेहाद में शामिल होने की योजना थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मीसा का नाम नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में उतरने लगे हैें. विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल इस चुनाव में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी में है. इस बीच, आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया. आरजेडी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 चेहरों को जगह मिली है, जिसमें बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ उनके भाई और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का नाम शामिल है, लेकिन राज्यसभा सांसद मीसा भारती का नाम इस लिस्ट में नहीं है.

लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में इस चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्य तौर पर तेजस्वी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, मंगनी लाल मंडल, प्रवक्ता मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचंद्र पूर्वे, सुरेंद्र यादव, भाई वीरेंद्र, आलोक मेहता समेत कई चेहरे शामिल हैं.

बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में आरजेडी महागठबंधन में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इस महागठबंधन में आरजेडी के साथ कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी जैसी पार्टियां शामिल हैं. राज्य में 7 चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

मांझी, चिराग समेत कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान, बीजेपी नेता सुशील सिंह सहित कई दिग्गजों ने सोमवार को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से अपना नामांकनपत्र दाखिल किया. बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण में जिन चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां से कुल 60 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इनमें सबसे ज्यादा नवादा से 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

विपक्षी दलों के महागठबंधन से 'हम' के प्रमुख मांझी ने अपने समर्थकों और महागठबंधन के कई नेताओं के साथ गया में गया लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकनपत्र दाखिल किया. उन्होंने पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि वे विकास के नाम पर वोट मांगेंगे और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते गया में काफी काम किया है. गया से एनडीए की ओर से जेडीयू के विजय मांझी भी ने भी अपना नामांकनपत्र दाखिल किया.

एनडीए के प्रत्याशी और एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने भी सोमवार को जमुई लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके पिता और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान सहित एनडीए के कई नेता भी उनके साथ थे.

जमुई से महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नवादा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार विभा देवी और एनडीए उम्मीदवार चंदन कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बता दें कि बिहार में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पप्पू यादव 28 मार्च को मधेपुरा से नामांकन भरेंगे

बिहार के मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए 28 मार्च को मधेपुरा से अपना नामांकन भरेंगे. इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में अपने नाम के आगे 'सेवक' जोड़ लिया है. पहले आरजेडी के नेता रहे पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने की तमाम कोशिशें नाकाम होने के बाद उन्होंने कहा कि वह पिछले 12 दिनों से संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए काफी अपमान झेल रहे हैं.

बता दें कि पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल होने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा कि कांग्रेस नेतृत्व जो कहेगा वे वह करेंगे. कांग्रेस चाहेगी तो वह पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं. इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं. इस बयान के बाद ऐसा लगता है कि कांग्रेस से उनकी बात नहीं बनी है. पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की नेता हैं और 2014 लोकसभा चुनाव में सुपौल से जीती थीं.

मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होना है. एनडीए की ओर से जेडीयू ने यहां दिनेश चंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. सूत्रों के मुताबिक दिग्गज नेता शरद यादव यहां से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में आरजेडी के निशान पर चुनाव लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 5 की मौत

बिहार के पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "बख्तियारपुर से एक ऑटो यात्रियों को लेकर एनटीपीसी क्षेत्र की ओर जा रहा था, तभी रानीसराय गांव के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक ऑटो को टक्कर मारते हुए वहां से गुजर रही एक बाइक से जा टकराया. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया."

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छाड़कर फरार हो गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें- Qलखनऊ: पहले चरण के लिए 146 नामांकन भरे गए, BSP नेता की हत्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×