ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: पहले चरण के लिए 146 नामांकन भरे गए, BSP नेता की हत्या

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Updated
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UP में पहले चरण के लिए 146 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 146 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे. इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए कुल 43 नामांकन दाखिल किए गए. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सहारनपुर में 16, कैराना में 10, मुजफ्फरनगर में 20, बिजनौर में 15, मेरठ में 13, बागपत में 12, गाजियाबाद में 20 और गौतमबुद्धनगर में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

वेंकटेश्वर लू ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन में नगीना (बिजनौर) से 4, अमरोहा से 3, बुलन्दशहर से 5, अलीगढ़ से 6, हाथरस से 5, मथुरा से 6, आगरा से 4 और फतेहपुर सीकरी (आगरा) से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

प्रमुख प्रत्याशियों में मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी, अमरोहा से बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर, बुलन्दशहर से बीएसपी के योगेश वर्मा, कांग्रेस के बंशी सिंह, हाथरस से एसपी के रामजी लाल सुमन, कांग्रेस के त्रिलोकी राम, आगरा से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल, कांग्रेस की प्रीता हरित और फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राज बब्बर और बीएसपी के राजवीर सिंह शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बागपत से आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, मेरठ से कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल, मुजफ्फरनगर से आरएलडी के मुखिया चौधरी अजित सिंह ने नामांकन दाखिल किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद में BSP नेता की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की संदिग्ध संपत्ति विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. शब्बीर हुसैन जैदी उत्तरांचल आवासीय कॉलोनी में सुबह की सैर पर निकले थे, जहां पहले से इंतजार कर रहे हमलावरों ने उनपर गोलियां चलाईं. जैदी ने पार्टी में शामिल होने के लिए स्वेच्छा से उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायरमेंट ली थी. वह उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे.

उन्हें तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लोनी बॉर्डर के एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि घटना संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ मालूम होता है, क्योंकि जैदी संपत्ति से संबंधित कारोबार में शामिल थे.

0

BJP ने 26 मार्च तक सीटें नहीं दीं तो रास्ते अलग : राजभर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर 26 मार्च तक पार्टी ने उन्हें पांच लोकसभा सीटें नहीं दी, तो उनके रास्ते अलग हो जाएंगे. राजभर ने कहा-

“बीजेपी की तरफ से समझौते में दी जाने वाली पांच लोकसभा सीटों की घोषणा का 26 मार्च तक इंतजार करूंगा. इस तिथि तक बात नहीं बनी तो हमारे रास्ते अलग होंगे.”

जब उनसे पूछा गया कि अलग होकर कहां जाएंगे तो उनका जवाब था, "अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कहां जा रहे हैं. गठबंधन में भी जा सकते हैं. कांग्रेस में भी जा सकते हैं. हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं. हमारे ऊपर किसी पार्टी की राजिस्ट्री या बैनामा नहीं हुआ है."

उनसे पूछा गया कि बीजेपी ने तो आपको निगमों में पद दिए, फिर भी आप खुश नहीं हैं? इसपर उन्होंने कहा, "वह बात कब की खत्म हो गई है. चुनाव के बाद सबकुछ खत्म हो जाएगा. जिस प्रकार उन्होंने (बीजेपी) अपना दल से बात की, उसी तरह वह हमसे बात तो करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गन्ना किसानों के भुगतान पर मायावती ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "यूपी में गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ रुपया बकाया है तो किसान कैसे खुश व खुशहाल होंगे? ये सोचने-समझने की बात है. किसान विरोधी व धन्नासेठ समर्थक बीजेपी सरकार गलत दावे न करे. बीएसपी सरकार की तरह मिल मालिकों पर सख्ती कर बीजेपी किसानों के सभी बकाया क्यों नहीं अदा करवा रही है?"

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी गन्ना किसानों के बकाया के मुद्दे पर सवाल उठाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बस डिवाइडर से टकरा गयी. इस वजह से उसमें आग लग गयी, जिसमें जलकर चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैनपुरी जिला के करहल थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया, "दिल्ली से लखनऊ जा रही एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में माइलस्टोन 77 के पास डिवाइडर से टकरा गई. जिससे उसमें आग लग गयी. आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. जिससे बस में सवार चार लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

उन्होंने बताया, "जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग की दो गाड़ी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे गये थे. आग पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. सभी मृतक अलग-अलग जगहों से हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा: दलित महिला से गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के गांव कमबख्शपुर में रहने वाली एक दलित महिला को शुक्रवार घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया, ‘‘गांव कमबख्शपुर में रहने वाली 50 वर्षीय दलित महिला को शुक्रवार उसके घर से अगवा कर छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर आरोपी विनोद निवासी गांव कमबख्शपुर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

(इनपुट: IANS और PTI)

ये भी पढ़ें - Qपटना: 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, स्टार प्रचारकों में मीसा नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×